The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • israel hamas conflict joint statement by america france uk germany italy

इजरायल के सीधे सपोर्ट में आए ये 5 बड़े देश, फिलिस्तीन को कैसा समर्थन देने की बात कही?

इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है. इस बीच अमेरिका सहित 5 देशों ने इजरायल के समर्थन में एक संयुक्त बयान जारी किया है. इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि इजरायल को अपनी और अपने लोगों की सुरक्षा करने के लिए हर तरह की मदद मुहैया कराई जाएगी.

Advertisement
America, France, UK, Germany and Italy issued a joint statement in support of Israel.
इजरायल के समर्थन और हमास के विरोध में 5 देशों ने मिलकर जारी किया संयुक्त बयान. (फोटो क्रेडिट - एपी)
pic
प्रज्ञा
10 अक्तूबर 2023 (Updated: 10 अक्तूबर 2023, 02:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई (Israel-Hamas Conflict) बढ़ती जा रही है. इस लड़ाई में अभी तक 1700 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. इस बीच अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, फ्रांस और इटली ने 10 अक्टूबर की सुबह इसके इजरायल के समर्थन में एक संयुक्त बयान जारी किया. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा,

"अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली और यूनाइटेड किंगडम, इजरायल के समर्थन में एक साथ हैं. हम सुनिश्चित करेंगे कि इजरायल अपनी रक्षा कर सके."

ये भी पढ़ें- इजरायल और फिलिस्तीन के बीच हुआ ओस्लो समझौता क्या है? 

जारी किए गए संयुक्त बयान में देशों ने इजरायल के लिए अपना दृढ़ और एकजुट समर्थन व्यक्त किया. साथ ही हमास की निंदा की. संयुक्त बयान में कहा गया,

"हम साफ करते हैं कि हमास की आतंकवादी गतिविधियों को जायज नहीं ठहराया जा सकता है. दुनियाभर में इसकी निंदा की जानी चाहिए. आतंकवाद को किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता है."

बयान में आगे कहा गया,  

"हमास के आतंकवादियों ने कई परिवारों को उनके घरों में मार डाला. एक म्यूजिक फेस्टिवल में 200 से भी ज़्यादा युवाओं की हत्या कर दी. बुजुर्ग महिलाओं, बच्चों और कई परिवारों का अपहरण कर लिया. उन्हें अब बंधक बना कर रखा है."

ये भी पढ़ें- "ऐसा हाल करेंगे कि..."- हमास को ISIS जैसा बताया

संयुक्त बयान में इन देशों ने कहा कि वो इस तरह के अत्याचारों के खिलाफ इजरायल की अपनी और अपने लोगों की रक्षा करने की कोशिशों का समर्थन करते हैं. दूसरी तरफ, इस बयान में ये भी कहा गया,

"हम सभी फिलिस्तीनी लोगों की वैध मांगों को जानते हैं. हम इजरायली और फिलिस्तीनियों के लिए समान रूप से न्याय और आज़ादी का समर्थन करते हैं. लेकिन यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि हमास फिलिस्तीनियों की वैध मांगों का प्रतिनिधित्व करता है. वो फिलिस्तीनी लोगों को आतंक और खूनखराबे के सिवा कुछ भी नहीं दे सकता है. "

आगे ये भी कहा,

"आने वाले दिनों में हम एक साथ सहयोगी के तौर पर इजरायल के दोस्त की तरह काम करेंगे. ये सुनिश्चित करने के लिए कि इजरायल अपनी रक्षा कर सके. ताकि मध्य पूर्व क्षेत्र एकजुट और शांतिपूर्ण हो."

ये संयुक्त बयान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कॉल्ज़, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मिलकर जारी किया. 

ये भी पढ़ें- इजरायल के बहाने भारत पर बहुत कुछ बोल गए ट्रूडो

वीडियो: दुनियादारी: इजराइल का गाजा में हमास पर हमला क्या फिलिस्तीन के साथ फिर से युद्ध का संकेत है?

Advertisement