The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Israeli Prime Minister Benjami...

"ऐसा हाल करेंगे कि..."- हमास को ISIS जैसा बताया, नेतन्याहू ने सीधी वार्निंग दे दी

Hamas तरफ से 9 अक्टूबर को Israel पर फिर से हमले किए गए. जिसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu ने चेतावनी दी है.

Advertisement
Benjamin netanyahu, israel, hamas
बेंजामिन नेतन्याहू ने दी धमकी (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
10 अक्तूबर 2023 (Updated: 10 अक्तूबर 2023, 09:29 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चरमपंथी संगठन हमास (Hamas) की तरफ से 9 अक्टूबर को इजरायल (Israel) पर एक के बाद एक कई हमले किए गए. जिसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) का बयान सामने आया है. नेतन्याहू ने चरमपंथी संगठन हमास को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि इजरायल ने इस युद्ध को शुरू नहीं किया है, लेकिन वो इसे अंजाम तक पहुंचाएगा.

बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल सिर्फ अपने लोगों के लिए नहीं बल्कि बर्बरता के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने वीडियो मेसेज में कहा,

'हम युद्ध नहीं चाहते थे. हम पर बहुत क्रूर तरीके से यह थोपा गया. हमने भले ही युद्ध शुरू नहीं किया, लेकिन इसका अंत हम ही करेंगे. इजराइल सिर्फ अपने लोगों के लिए नहीं बल्कि बर्बरता के खिलाफ खड़े हर देश के लिए लड़ रहा है.'

नेतन्याहू ने आगे कहा,

'हमास ने हम पर हमला करके ऐतिहासिक गलती की है. हम इसकी ऐसी कीमत वसूलेंगे, जिसे हमास और इजराइल के अन्य दुश्मनों की कई पीढ़ियां दशकों तक याद रखेंगी.'

नेतन्याहू ने हमास की तुलना आतंकी संगठन ISIS से की. उन्होंने कहा,

'हमास भी ISIS की तरह आतंकी संगठन है. जिस तरह दुनियाभर की ताकतें ISIS को हराने के लिए एकजुट हुईं, वैसे ही इन्हें हमास को हराने में इजरायल का समर्थन करना चाहिए.हमास से लड़ने में, इजरायल न केवल अपने लोगों के लिए लड़ रहा है. बल्कि यह हर उस देश के लिए लड़ रहा है, जो बर्बरता के खिलाफ खड़ा है.'

ये भी पढ़ें: इजरायल का वो अकेला सांसद जो फिलिस्तीन के पक्ष में खड़ा है, लेकिन क्यों?

हमास ने दी धमकी

वहीं इससे पहले हमास ने भी इजरायल को चेतावनी दी थी. रॉयटर्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार, हमास की आर्म्ड विंग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इज़रायल बिना किसी पूर्व चेतावनी के आम नागरिकों के घरों पर बमबारी करेगा, तो उसके बदले वो इज़रायली नागरिक बंदियों को फांसी देना शुरू कर देगा. हमास की आर्म्ड विंग के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने कहा कि वो इज़रायली बंदियों को सुरक्षित रखकर इस्लामिक निर्देशों के मुताबिक काम कर रहा है. ओबैदा ने बढ़ती बमबारी और बिना चेतावनी के हवाई हमलों में मारे गए नागरिकों की हत्या के लिए इज़रायल को जिम्मेदार ठहराया.

हमास ने 100 से ज्यादा लोगों को बंदी बनाया

इज़रायल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने बताया कि हमास ने 100 से ज्यादा लोगों को बंदी बनाया है. उन्हें गाज़ा ले जाया गया है. अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, अल-कसम ब्रिगेड की ओर से बंदियों को फांसी देने की धमकी की घोषणा के बाद बंदियों का जीवन खतरे में हैं.

उधर इज़रायली सेना ने कहा कि वो गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ सबसे बड़ा हवाई हमला कर रही है. बताया गया कि लेबनान की सीमा के आसपास के 10 किलोमीटर इलाके के लोगों को शेल्टर में जाने को कहा गया है. सेना की ओर से कहा गया कि 10 अक्टूबर को हमास के 100 से ज्यादा ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई है. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement