The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Islamic leaders urge Muslims t...

डार्विन की थ्योरी पर बेस्ड 'पोकेमोन गो' गैर-इस्लामी है!

सिख भी पोकेमोन गो से उकताए हैं, सब धर्मों को खुन्नस है इस गेम से.

Advertisement
Img The Lallantop
लंदन में पोकेमोन गो खेलते हुए. source Reuters
pic
पंडित असगर
6 अगस्त 2016 (Updated: 6 अगस्त 2016, 08:51 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भाग पोकेमोन भाग. नहीं तो तू इतना कंफ्यूजिया जाएगा कि प्लेयर्स से छिपना है या फतवों से. मुस्लिम ही नहीं सिख गुरु भी खफा हो गए हैं तुझसे. इतनी फ़िक्र तो धर्म गुरुओं को धर्म की नहीं, जितनी तेरी हो गई है. तू इनकी नजरों में चुभने लगा है. अब तो तेरी नस्लों के बारे में भी पता चल जाएगा कि तेरे पूर्वज कौन थे. मलेशिया में तो एक मुस्लिम लीडर ने पता भी लगा लिया तू कहां से आया है. अब तू अपनी खैर मना ले बेटा. मलेशिया में मुस्लिम लीडर ज़ुलकिफ्ली मोहम्मद अल-बक्र का कहना है कि पोकेमोन गो गेम एंटी इस्लाम है. पता है वो इसकी वजह क्या बताते हैं कहते हैं कि ये चार्ल्स डार्विन की थ्योरी ऑफ इवॉल्यूशन पर बेस है. जिसको इस्लाम ख़ारिज करता है. डार्विन ने कहा था जैसे जैसे प्रकृति में बदलाव आता है वैसे-वैसे जीव बनते जाते हैं. आसान से लफ्जों में कहूं तो मछली से बंदर और बंदर से इंसान बन गया. बस ये ही है थ्योरी ऑफ इवॉल्यूशन. गेम में भी जगह-जगह पोकेमोन पैदा होते रहते हैं. जिन्हें प्लेयर्स को पकड़ना होता है. अजीब कशमकश में हैं ज़ुलकिफ्ली. एक तरफ डार्विन थ्योरी को ख़ारिज कर रहे हैं दूसरी तरफ पोकेमोन गो को डार्विन थ्योरी के मुताबिक बताकर डार्विन थ्योरी को सही साबित करने पर तुले हैं. उनके इस फतवे में ये डर साफ़ झलकता है कि पोकेमोन गो जगह-जगह कैसे पैदा हो सकता है. एक मलेशिया ही नहीं सऊदी अरब में भी इसे जुआ बताते हुए फतवा जारी किया गया.
एक गेम पर धर्मगुरु टूट पड़े हैं. इंग्लैंड में सत्संग हुआ. सिख प्रचारक ने भी पोकेमोन गो को खूब सुनाया. कहा कि अमेरिका में लोग पोकेमोन गो के लिए पागल हैं. ये टाइम को बर्बाद करने वाला है. उन्होंने कहा ऐसा लगता है प्लेयर्स पोकेमोन को नहीं पकड़ रहे बल्कि पोकेमोन गो ने प्लेयर्स को जकड़ लिया है. पोकेमोन गो न खेलो. मन को पकड़ कर रखो.

ये रहा वीडियो खुद देख लो

https://www.youtube.com/watch?v=4FVcp1qxmM0&feature=youtu.be एक पोकेमोन गो ही नहीं कई ऐसे गेम हैं जिन्हें लेकर फतवे सामने आए. उनमें ताश खेलना, शतरंज, लूडो जैसे भी खेल शामिल हैं. कहते हैं ये जुआ है. जब हम घर मैं लूडो खेलते थे तो बुजुर्ग कहते थे. लूडो नहीं खेलते. घर की बरकत जाती है. अल्लाह मारेगा.

इमरान खान को भी बड़ी फ़िक्र है पोकेमोन गो की

पाकिस्तान में भी तहरीक-ए-इंसाफ के चीफ इमरान खान डोरेमोन के साथ-साथ पोकेमोन से भी चिढ़ गए. उसे पाकिस्तान में बैन कराने के लिए प्रस्ताव लाने की बात कह डाली. सही बात है पाकिस्तान में तो पहले से ही इतने कार्टून हैं वहां पोकेमोन गो की क्या जरूरत. न पोकेमोन, न डोरेमोन, वहां बस इमरान. इमरान खान को लगता है ये बच्चों के मुस्तकबिल के लिए सही नहीं है. पोकेमोन टाइम वेस्ट है. भई मान गए, बड़ी फ़िक्र है उन्हें बच्चों के मुस्तकबिल की. जो कार्टून को बैन करवाने लगे. जनाब पोकेमोन गो से अगर कभी फुर्सत मिले तो ये भी पता कर लेना की कितने बच्चे अगवा हो चुके हैं पाकिस्तान में. पोकेमोन गो को बाद में बैन करना पहले किडनैपिंग को तो बैन कर लो. आए दिन खबरें आती हैं इतने बच्चे अगवा. पोलियो पिलवा लो. उससे ज्यादा खतरा है. और पोकेमोन खेलने वाले बहुत चौड़ में न रहें. टाइम वेस्ट तो हैइये है ;)

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement