क्या 1 मार्च से देशभर में 100 रुपये लीटर हो जाएंगे दूध के दाम?
#1मार्च_से_दूध_100_लीटर सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड.
Advertisement

दूध पीने से फायदे की बात तो सब करते हैं लेकिन रिसर्च इसके उलट भी दावा करती हैं. आइए करते हैं दूध का दूध और पानी का पानी.
क्या एक मार्च से पूरे देश में दूध के दाम 100 रुपये प्रति लीटर होने वाले हैं? ये सवाल, ये शंका इसलिए उपजी क्योंकि सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं. किसान नेताओं के हवाले से दावा किया जा रहा है कि एक मार्च से दूध की कीमत 100 रुपये लीटर होने वाली है. कहा जा रहा है कि किसान कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान अब अपनी आवाज़ बुलंद करने का ये तरीका अपनाने जा रहे हैं. उत्पादों के दाम बढ़ा रहे हैं ताकि उनकी बात पुरजोर तरीके से उठे. क्या इसमे सच्चाई है? क्या वाकई दूध के दाम बढ़ने वाले हैं?
ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा हैशटैग
27 फरवरी को सुबह से ही ट्विटर पर हैशटैग #1मार्च_से_दूध_100_लीटर ट्रेंड होता है. इस हैशटैग के साथ कई यूजर्स ने एक हिंदी अख़बार की कतरन भी पोस्ट की है, जिसमें एक किसान नेता का बयान भी है. इस बयान में दावा है कि 'सरकार ने डीजल के दाम बढ़ाकर किसानों को घेरने का प्रयास किया था और अब किसान भी दूध का दाम 100 रुपये करेंगे.
https://twitter.com/UmeshMe97656768/status/1365523179096076289
इस खबर की सच्चाई जानने के लिए 'दी लल्लनटॉप' संवाददाता रजत शर्मा ने संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं से संपर्क किया. संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े नेताओं ने कहा कि ऐसा कोई आधिकारिक बयान उनकी ओर से जारी नहीं किया गया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि उन्होंने किसानों से ऐसा करने की कोई अपील भी नहीं की है. ट्विटर पर जो ट्रेंड चल रहा है वो कुछ चलताऊ बयानों के आधार पर सोशल मीडिया यूजर्स चला रहे हैं.
पेट्रोल-डीजल के दामों पर भी तंज
पेट्रोल और डीजल के दामों में पिछले कुछ दिनों में बेतहाशा इजाफा देखने को मिला है. पेट्रोल के दाम करीब-करीब 100 रुपये प्रति लीटर के नजदीक पहुंच चुके हैं जिसके बाद से सोशल मीडिया में कई तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. विपक्ष तो जहां इस मुद्दे पर सरकार को घेर ही रहा है वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी सरकार से सवाल कर रहे हैं. हैशटैग #1मार्च_से_दूध_100_लीटर के जरिए पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
https://twitter.com/Aslam_Progress/status/1365522522939092996
https://twitter.com/its_Nirjala/status/1365589003014049794
https://twitter.com/Dhokhe_baaj/status/1365604841964277760
https://twitter.com/being_parody/status/1365579428458242050
तो बेशक सोशल मीडिया पर ऐसे दावे किए जा रहे हों लेकिन मदर डेयरी लेकर अमूल तक के सोशल मीडिया पर ऐसी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. साथ ही किसान नेताओं ने भी ऐसी किसी बात से इंकार किया है, लिहाजा ट्विटर पर चल रहे इस ट्रेंड को मात्र एक हैशटैग ही समझा जा सकता है, जिसका सच्चाई से फिलहाल कोई लेना-देना नहीं है.