कैटरीना कैफ ने नया बिजनेस शुरू किया, उसका विज्ञापन चोरी कर लिया!
Kay Beauty के नाम से बिकेंगे कैटरीना कैफ के प्रोडक्ट्स.

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपनी मेकअप लाइन 'Kay ब्यूटी' लॉन्च कर दी है. 16 अक्टूबर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेकअप लाइन का पोस्टर और वीडियो शेयर किया. ये मेकअप चेन ब्यूटी प्रॉडक्ट बनाएगी. कैटरीना का पोस्ट आप नीचे देख सकते हैं:
इसके बारे में कैटरीना ने एक इंटरव्यू में कहा कि मेकअप लाइन लाना उनका एक सपना था, जो फाइनली पूरा हो गया है. कैटरीना ने कहा-
"ये प्रोडक्ट्स ग्लैमर और केयर के बीच का ब्रिज हैं. क्योंकि मेरी अब तक की जर्नी में मेकअप का अहम रोल रहा है. इसलिए मैंने मेकअप के लिए अपने प्यार को इस तरह जाहिर करने का सपना देखा था."
लेकिन उनका ये सपना पूरा होते ही कॉन्ट्रोवर्सी में आ गया है. दरअसल के ब्यूटी को हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्डेशियन के मेकअप चेन 'KKW Beauty' के विज्ञापन की कॉपी बताया जा रहा है. सबसे पहले 'Dietsabya' नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने इन दोनों पोस्टर्स को शेयर किया और लिखा- "गंदा आर्ट डायरेक्शन या इत्तेफाक, एक चुनें."
View this post on Instagram
Gandi art direction or coincidence? Choose one . . . #dietsabya #beauty #dietbeauty #tooclosetohome
A post shared by Diet Sabya
(@dietsabya) on
इस पोस्ट को 6 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. कुछ यूजर्स तो दोनों ब्रांड के नाम में भी समानता बता रहे हैं.
किम के प्रॉडक्ट ऐड में उनके साथ मॉडल विनी हारलो नजर आ रही हैं. और के ब्यूटी के पोस्टर में दो मॉडल उसी पॉज में हैं. किम कार्डेशियन ने 2017 में अपनी मेकअप लाइन रिलीज की थी. पोस्टर को लेकर तो कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो चुकी है, प्रॉडक्ट को लेकर लोगों का क्या रिएक्शन आता है, वो भी 27 अक्टूबर को प्रॉडक्ट लॉन्च होने के बाद पता लग जाएगा.
Video : सलमान खान ने कोयना मित्रा को बिग बॉस के बारे में जो कहा उसके बाद अब बहुत मतलब निकलेंगे