यात्रीगण कृपया ध्यान दें, रेलवे ने बार-बार टिकट बुक करने वालों को तोहफा दिया है!
IRCTC ने बिना आधार लिंक वाले यूजर्स के लिए अलग और आधार लिंक वालों के लिए अलग घोषणा की है.

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर. टिकट बुक करने की लिमिट को लेकर IRCTC ने बड़ी घोषणा की है. पैसेंजर की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने एक महीने में टिकट बुक करने की लिमिट को बढ़ाकर 12 करने का फैसला लिया है. सोमवार 6 जून को रेलवे मंत्रालय ने ये जानकारी दी. बताया कि ये सुविधा उन यूजर्स के लिए है जिनकी आईडी आधार कार्ड से लिंक नहीं है. पहले बिना आधार लिंक वाली आईडी से सिर्फ 6 टिकट बुक किए जा सकते थे. वहीं आधार से लिंक यूजर आईडी के लिए ये सीमा 12 टिकट बुक करने की थी जो अब बढ़ाकर 24 टिकट कर दी गई है. यानी रेलवे आईडी से आधार लिंक करने से यात्रियों को ज्यादा फायदा मिलेगा.
इस फैसले पर बात करते हुए एक रेल अधिकारी ने बताया-
रेलवे के इस फैसले से उन्हें राहत मिलेगी जो ज्यादा रेल यात्राएं करते हैं. साथ ही उन्हें भी फायदा मिलेगा जो एक ही अकउंट से परिवार के सदस्यों का टिकट बुक करते हैं.
फैसले के तहत टिकट बुक करने की कैपेसिटी को दोगुना कर दिया गया है. ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आप IRCTC की वेबसाइट या फिर एप का इस्तेमाल कर सकते है.
इससे पहले रेलवे ने लगेज से जुड़े नियमों में भी बदलाव किया था. रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट में लोगों को अतिरिक्त सामान के साथ यात्रा न करने की सलाह दी थी. एक ट्वीट में उसने लिखा था-
सामान ज्यादा होगा तो सफर का मजा आधा हो जाएगा! ज्यादा सामान लेकर ट्रेन से यात्रा न करें. अतिरिक्त सामान के मामले में पार्सल कार्यालय जाएं और सामान बुक करें.
भारतीय रेलवे के नए नियमों के मुताबिक यात्रियों को अब या तो अपना सामान सीमित करना होगा या अतिरिक्त भुगतान करने के लिए तैयार रहना होगा. नई गाइडलाइन के मुताबिक स्लीपर क्लास का यात्री 40 किलोग्राम तक का सामान ले जा सकता है. इसी तरह सेकेंड एसी में यात्रा करने वाले यात्रियों को 35 किग्रा तक का सामान ले जाने की अनुमति है. 70-80 किलोग्राम तक का अतिरिक्त सामान ले जाने के लिए यात्रियों को अपना सामान बुक करना होगा और एक्सट्रा पे करना होगा.
देखें वीडियो- रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के खिलाफ क्यों लामबंद हुए छात्र ?