The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Iran university student strips...

हिजाब के नाम पर यूनिवर्सिटी ने 'परेशान' किया तो युवती ने विरोध में कपड़े ही उतार दिए

घटना Iran के Islamic Azad University की बताई जा रही है. स्थानीय पुलिस कह रही है कि युवती की दिमाग़ी हालत ठीक नहीं है. लेकिन Social Media यूज़र्स ने इसे लेकर कई सवाल पूछे हैं.

Advertisement
Woman strips off clothes at Iran university
ईरानी यूनिवर्सिटी की छात्रा ने विरोध स्वरूप कपड़े उतारे. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)
pic
हरीश
3 नवंबर 2024 (Updated: 3 नवंबर 2024, 11:44 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईरान में हिजाब के विरोध में एक और अध्याय जुड़ गया है. यहां एक यूनिवर्सिटी में एक युवती ने हिजाब के विरोध में अपने कपड़े उतार दिए. वो अपने अंडरवियर पहने हुए, ईरान की सड़कों पर घूमती दिख रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें यूनिवर्सिटी के गार्ड युवती को हिरासत में लेने की कोशिश करते दिख रहे हैं. कई गार्ड उसे लगातार कार के अंदर बैठाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि युवती उनका विरोध करती है.

लेकिन गार्ड अंत में उसे बिठाकर ले जाते हैं. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की ख़बर के मुताबिक़, वीडियो इस्लामिक आज़ाद यूनिवर्सिटी के एक ब्रांच की है. इसे लेकर यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता आमिर महज़ॉब ने बताया,

हम लोग युवती को पुलिस स्टेशन ले गए. जहां पाया गया कि वो गंभीर मानसिक दबाव से जूझ रही है, यानी उसका दिमाग़ स्थिर नहीं है. जांच के बाद उसे मेंटल हॉस्टिपल में ट्रांसफ़र किया जाएगा.

हालांकि, कई सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि महिला ने ये 'कार्रवाई' जानबूझकर और हिजाब के विरोध में किया है. ईरानी पत्रकार मसीह अलीनेजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,

यूनिवर्सिटी की मोरैलिटी पुलिस ने 'अनुचित' हिजाब के कारण स्टुडेंट को परेशान किया गया. लेकिन उसने पीछे हटने से इनकार कर दिया. उसने प्रोटेस्ट के लिए अपने शरीर का इस्तेमाल किया. अपने कपड़े उतार दिए और कैंपस में मार्च किया. उसका ये करना ईरानी महिलाओं की आज़ादी की लड़ाई की एक शक्तिशाली याद होगी. उसकी आवाज़ बनें.

हालांकि, महिला की स्थिति अभी क्या है, इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है. ईरानी मीडिया आउटलेट 'हमशहरी' को एक और सूत्र ने स्पष्ट किया है कि युवती के मेंटल हेल्थ की जांच की जाएगी और फिर उसे संभवतः मेंटल हॉस्पिटल भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें - ईरान ने 12 अभिनेत्रियों पर बैन लगा दिया, वजह? हिजाब नहीं करती थीं

बताते चलें, सितंबर, 2022 के बाद से ईरान में अलग-अलग तरह से हिजाब के ख़िलाफ़ भारी विरोध प्रदर्शन होते रहे हैं. सितंबर, 2022 में ईरान की मोरैलिटी पुलिस ने महसा अमीनी नाम की एक ईरानी-कुर्द लड़की को हिजाब के उल्लंघन के लिए हिरासत में लिया था. बाद में उस लड़की की मौत हो गई. ईरान पुलिस पर आरोप लगे कि उन्होंने महसा की 'कस्टोडियल हत्या' की है.

वीडियो: दुनियादारी: ईरान में एंटी-हिजाब प्रोटेस्ट के बीच लोगों को सबके सामने क्यों मारा जा रहा है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement