साल 2018 खत्म होने को है. हर क्षेत्र में हम दो कदम ही सही लेकिन आगे बढ़े हैं. जाते साल में हम एक ही चीज़ कर सकते हैं. जो मिले जितना मिले उसे समेटकर अपनी मुट्ठी में दबा लें. अगर सिनेमा की बात करें, तो ये साल मिलाजुला रहा. बड़ी फिल्मों ने निराश किया. छोटी फिल्मों ने चौंकाया. किसी कहानी को देखने के बाद हमारे जहन में क्या बचता है? उसकी कहानी, उसके किरदार, और उससे भी ज़्यादा उसके संवाद (डायलॉग्स). साल 2018 के उन डायलॉग्स की एक लिस्ट हमने भी बनाई है, जो ज़ुबान पर चढ़े, जो महफिलों में कहे सुने गए, जिन पर मीम तक बने. आर्टिकल्स की भीड़ में भी अगर हम तक पहुंच गए हैं, तो ये स्टोरी आपके ही लिए है.# कभी कभी लगता है अपुनिच भगवान है
एक्टर- नवाजुद्दीन सिद्दीकी
फिल्म\सीरीज़- सैक्रेड गेम्स
कैरेक्टर- गणेश गायतोंडे# शुरू मजबूरी में किए थे, अब मज़ा आ रहा है
एक्टर- अली फज़ल
फिल्म\सीरीज़- मिर्ज़ापुर
कैरेक्टर- गुड्डू पंडित# तुम इसके लिए हमारे दरवाजे पर चले आए
एक्टर- पंकज त्रिपाठी
फिल्म\सीरीज़- मिर्ज़ापुर
कैरेक्टर- कालीन भैया# आवर बिज़नेस इज़ आवर नन ऑफ योर बिज़नेस
एक्टर- डेज़ी शाह
फिल्म\सीरीज़- रेस 3
कैरेक्टर- संजना सिंह# क्या नाटक कर रहा है? देख क्यों नहीं रहा?
एक्टर- जाह्नवी कपूर
फिल्म\सीरीज़- धड़क
कैरेक्टर- पार्थवी सिंह# तू बंदा सही है लेकिन जिम्मेदारी के नाम पे न हग देता है
एक्टर- तापसी पन्नू
फिल्म\सीरीज़- मनमर्ज़ियां
कैरेक्टर- रुमी बग्गा# ज़रूरी है क्या?
एक्टर- रणबीर कपूर
फिल्म\सीरीज़- संजू
कैरेक्टर- मुरली प्रसाद शर्मा# 308 तक याद है, चलो सेफ्टी के लिए आप 350 लिख लो
एक्टर- रणबीर कपूर
फिल्म\सीरीज़- संजू
कैरेक्टर- संजय दत्त# मैंने पहली बार ड्रग्स ली क्योंकि मैं डैड से नाराज था, दूसरी बार क्योंकि मां बीमार थी, तीसरी बार तक मैं ड्रग एडिक्ट बन चुका था
एक्टर- रणबीर कपूर
फिल्म\सीरीज़- संजू
कैरेक्टर- संजय दत्त# ये पैशन है हमारा पैशन
एक्टर- विनीत कुमार
फिल्म\सीरीज़- मुक्काबाज
कैरेक्टर- श्रवण कुमार सिंह# ये तोहफा हमने खुद को दिया है
एक्टर- रणवीर सिंह
फिल्म\सीरीज़- पद्मावत
कैरेक्टर- अलाउद्दीन खिलजी# धोखा स्वभाव है मेरा
एक्टर- आमिर खान
फिल्म\सीरीज़- ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान
कैरेक्टर- फिरंगीवीडियो देखें: 2018 की 6 घटनाएं, जिनके बारे में जानकर दिमाग सुन्न हो गया!