पोती ने पहली बार दादी का मेकअप किया, वीडियो वायरल हो गया
वीडियो को इंस्टाग्राम पर @shrutibkshi नाम की यूजर ने शेयर किया है, जिसे काफी पंसद किया जा रहा है. इस पर अब तक लगभग 1 लाख 80 हजार व्यूज आ चुके हैं.

दादा-दादी हर किसी के जीवन में एक बहुत ही खास भूमिका निभाते हैं. कभी दादी के हाथ का अचार तो कभी दादा की सुनाई हुई कहानी. ये सब बचपन खत्म होने के बाद याद आता है. कई बार Social Media प्लेटफॉर्म्स हमें ऐसे प्यारे वीडियोज़ भी दिखा देते हैं, जिनसे हमें ये खास रिश्ते याद आ जाते हैं. इंस्टाग्राम पर इन दिनों दादी और पोती के बीच के रिश्ते का एक बहुत ही प्यारा Video Viral है. वीडियो में लड़की अपनी दादी का मेकअप कर रही है.
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @shrutibkshi नाम की यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में श्रुति पहले अपने दादी को इंट्रोट्यूस कराती हैं. वो बताती हैं कि वो अपनी दादी का मेकअप करने जा रही हैं और उनकी दादी ने पहले कुछ नहीं लगाया है.
जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, वो दादी के चेहरे पर फाउंडेशन, ब्लश, लिप ग्लॉस, आईब्रो फिलर और कई मेकअप प्रोडक्ट्स लगाती हैं. वीडियो में दादी का मेकअप के बाद का लुक भी दिखाया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए श्रुति ने लिखा,
"मेरी सबसे प्यारी!
भरोसेमंद प्रोडक्ट से अपनी दादी का मेकअप कर रही हूं."
ये भी पढ़ें: दादी की याद में आतिशबाजी से बना दी स्वर्ग की सीढ़ी, लोग बोले- शानदार श्रद्धांजलि!
वीडियो को तीन दिन पहले शेयर किया गया था. इस पर अब तक लगभग 1 लाख 80 हजार व्यूज आ चुके हैं. दादी-पोती के इस वीडियो को काफी पंसद भी किया जा रहा है. वीडियो के आखिर में दादी एक पाउट भी बनाती हैं. जिसके लिए सुहाना नाम की यूजर ने लिखा,
“दादी का पाउट पंसद आया.”

अनिल नाम के यूजर ने लिखा,
"आज की सबसे क्यूट रील है. देखकर पॉजिटिव वाइब आ रही है."

मलायका नाम की यूजर ने लिखा,
"दादी को मेकअप की जरूरत नहीं हैं. वो ऐसे ही सुंदर हैं."

दीपिका नाम की यूजर ने लिखा,
“दादी इतनी प्यारी लग रही हैं.”

आपको दादी-पोती का ये वीडियो कैसा लगा? हमें कॉमेंट कर बताइए और ये भी बताइए कि क्या आपकी भी अपने दादा-दादी या नाना-नानी से जुड़ी कोई याद है.
वीडियो: इंस्टाग्राम पर इन महिलाओं की धूम, डांसर दादी के जबरा फैन हैं दिलजीत दोसांझ!