The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Indians involved in spying for...

ज्योति, अरमान, सूरज, देविंदर, पाकिस्तान के लिए 'जासूसी' करने वालों की पूरी लिस्ट

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पंजाब से 6, हरियाणा से 4 और उत्तर प्रदेश से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Pakistan Spy
जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए गए लोगों की तस्वीर. (India Today)
pic
सौरभ
19 मई 2025 (Updated: 19 मई 2025, 10:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलगाम हमले के बाद भारत में रह रहे पाकिस्तान के जासूसों की धरपकड़ तेज हो गई है. पिछले दो हफ्तों में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से कुल 12 लोगों को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक की पुलिस जांच में पता चला है कि ये सभी एक 'पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क' से जुड़े हुए थे, जो उत्तर भारत में सक्रिय था.

गिरफ्तार किए गए लोगों पंजाब से 6, हरियाणा से 4 और उत्तर प्रदेश से 2 आरोपी शामिल हैं. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जिनका कथित तौर पर संपर्क पाकिस्तान हाई कमीशन में तैनात अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से था. दावा है कि भारत ने 13 मई को इसी पाकिस्तानी अधिकारी को जासूसी में शामिल होने के आरोप में देश से निष्कासित कर दिया था.

अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पाकिस्तानी एजेंटों को संवेदनशील जानकारी दे रहे थे. इनके मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की फॉरेंसिक जांच और पैसों के लेन-देन की जांच की जा रही है. एक जानकारी ये भी है कि कुछ आरोपियों को यूपीआई के ज़रिए पैसे मिलते थे.

कौन कहां से गिरफ्तार हुआ?

फलकशेर मसीह और सूरज मसीह नाम के दो आरोपियों को पंजाब से 4 मई को गिरफ्तार किया गया था. ये दोनों अमृतसर के अजनाला के रहने वाले हैं. इन दोनों पर आरोप है इन्होंने आर्मी कैंट, बीएसएफ कैंप, एयरबेस की तस्वीर और सेंसिटिव जानकारी पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी ISI को भेजी.

इसके बाद गज़ाला और यामीन मोहम्मद को 11 मई पंजाब से ही गिरफ्तार किया गया. ये दोनों मलेरकोटला के रहने वाले हैं.

spy
(बाएं-दाएं) गजाला और यामीन. (तस्वीर- आजतक)

पूछताछ के दौरान गज़ाला ने कथित तौर पर कबूल किया कि उसने भारतीय सेना की गतिविधियों के बारे में गोपनीय जानकारी नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात पाकिस्तानी अधिकारी के साथ साझा की थी. गज़ाला ने आगे खुलासा किया कि वह पैसे के लिए ऐसा कर रही थी और आरोपी अधिकारी ने उसे दो लेन-देन में 30,000 रुपये भेजे थे.

15 मई से आरोपी जासूसों की गिरफ्तारी में तेज़ी देखी गई. सुखप्रीत सिंह और करणबीर सिंह को 15 मई को पंजाब से गिरफ्तार किया गया. पंजाब के DGP गौरव यादव ने बताया है कि सुखप्रीत सिंह और करणबीर सिंह ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित गोपनीय जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को दी. इसमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में सैन्य गतिविधियों और प्रमुख रणनीतिक स्थानों की जानकारी शामिल थी.

जासूसी कांड में हरियाणा से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. नौमान इलाही को हरियाणा से 15 मई को गिरफ्तार किया गया. ये यूपी के कैराना का निवासी है और पानीपत की फैक्ट्री में बतौर गार्ड काम करता है. इस पर आरोप है कि यह ISI से संपर्क में था.

16 मई को हरियाणा से ही देविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया. देविंदर, कैथल का रहने वाला है और पोस्ट ग्रैजुएशन का छात्र है. वह पाकिस्तान भी जा चुका है. यात्रा के दौरान वह कथित तौर पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में आया और वापस आने के बाद भी उनके संपर्क में रहा. पुलिस ने कहा है कि देविंदर सिंह ने कथित तौर पर बाहर से पटियाला छावनी की कुछ तस्वीरें  खींचकर पाकिस्तान भेजने की बात स्वीकार की है.

spy
(बाएं-दाएं) देविंदर सिंह और नौमान. (फोटो- आजतक)

पिछले दो दिन से सबसे ज्यादा चर्चा जिस नाम की वह है ज्योति मल्होत्रा. पुलिस ने  हरियाणा से 16 मई को इसे गिरफ्तार किया. ज्योति चर्चित यूट्यूबर हैं. ‘Travel with JO’ चैनल चलाती हैं. बताया जा रहा है कि ज्योति ने कई बार पाकिस्तान और चीन यात्रा की यात्रा कर चुकी हैं.

हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने 18 मई को कहा कि पाकिस्तानी खुफिया तंत्र ज्योति मल्होत्रा ​​को एक संपत्ति के रूप में विकसित कर रहे थे. सावन ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान वह कथित तौर पर पाकिस्तान के संपर्क में थी.

jyoti
ज्योति मल्होत्रा. (तस्वीर- आजतक)

हरियाणा का नूंह एक बार फिर गलत वजहों से खबरों में है. पिछले दो दिन में नूंह से दो लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अरमान को 18 मई को नूंह से गिरफ्तार किया गया. आरोप  है कि वह लंबे समय से WhatsApp और सोशल मीडिया के जरिए जानकारी भेज रहा था.

इसके अलावा नूंह के ही तारीफ को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी का एक वीडियो भी सामने आया. वीडियो में उसने माना कि वह कई बार पाकिस्तान गया था और वहां के अधिकारियों से मिला था. उसने यह भी कबूला कि उसने पाकिस्तानी अधिकारियों को ‘सिम कार्ड दिए’ और एक पाकिस्तानी अधिकारी के साथ ‘पैसों का लेनदेन’ भी किया. दावा है कि यही लोग उससे ‘संवेदनशील जानकारी’ मांगते थे.

spy
(बाएं-दाएं) आरोपी अरमान और तारीफ. (तस्वीर- आजतक)

इसके अलावा यूपी से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. शहजाद को 19 मई को यूपी के रामपुर से STF ने पकड़ा. आरोप है कि वह कई बार पाकिस्तान में गया. वह जासूसी के साथ-साथ कॉस्मेटिक, कपड़े, मसाले की तस्करी करता था.

वीडियो: हरियाणा और पंजाब से 6 लोग गिरफ्तार, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी निकली PAK की अहम जासूस

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement