रेलवे का नया टाइम-टेबल, तीन नई ट्रेनों के रूट जान लो
ट्रेन से कहीं निकलो इससे पहले इसे जरूर पढ़ो क्योंकि 50 ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ा दी गई है.
Advertisement

फोटो - thelallantop
1. पहली तेजस ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और चंडीगढ़ के बीच छुक-छुक करके भागेगी. अच्छी बात ये है कि इस रूट में कोई कमर्शियल स्टॉप नहीं है. इसलिए स्पीड धांसू होनी ही है. हां ये याद रखना, बुधवार को ट्रेन का रेस्ट रहेगा. माने आराम करेगी. तो उस दिन कोई प्लान मत बना लेना सैर-सपाटे का.2. दूसरी तेजस ट्रेन लखनऊ और दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन के बीच दौड़ेगी. कानपुर इसका कमर्शियल स्टॉप है. तो लोगों को थोड़ी दिक्कत हो सकती है. दूसरी तेजस का वीक ऑफ गुरुवार को होगा. 3. तीसरी तेजस मुंबई सीएसटी और गोवा के करमाली रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी. इसका वीक ऑफ किस दिन होगा, अभी प्रभू ने डिसाइड नहीं किया है. पर ये पता है कि दो दिन इसकी छुट्टी होगी. और पांच दिन वर्किंग. इसके रूट में बहुते कमर्शियल स्टॉप है.अब बारी उदय एक्प्रेस ट्रेन की. इसकी ड्यूटी कोयंबटूर और बेंगलुरु के बीच लगाई गई है. ब्लडी मंडे को इसका वीक ऑफ होगा. इसके अलावा एक उदय एक्सप्रेस को बांद्रा और जामनगर के बीच ड्यूटी पर लगाया गया है. इनका वीक ऑफ चार दिन का होगा. केवल तीन दिन ही चलेगी वीक में. और इसके रूट में कई कमर्शियल स्टॉप दिए गए हैं. इस वाले टाइम टेबल में इंडियन रेलवे ने 10 हमसफर ट्रेनों के भी कूल्हे टिका दिए हैं. जो हमसफर ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार से गोरखपुर जाएगी वो केवल तीन दिन चलेगी वीक में. माने ये भी चार दिन का रेस्ट लेगी. बाकी की जो 9 हमसफर ट्रेनें रह गईं वो सब हफ्ते में बस एक दिन ड्यूटी पर होगीं. वो कौन सा दिन होगा, अभी क्लियर नहीं है. इतनी सारी खुशी की खबरें सुनने के बाद आंसू न निकल आएं, इसके लिए जान लो, इनका किराया बाकी ट्रेनों से ज्यादा होगा.
ये भी पढ़े....IRCTC वालों, प्लीज हमें अपनी चाय से बचा लोखुशखबरी, ट्रेन में कुछ भी खो जाए टेंशन नहीं लेने का, क्योंकि पैसे रेलवे देगा!आज की इस हसीन शाम पर, पेशे खिदमत है 'रेलगीत'जुलाई से रेलवे कर्मचारी हो जाएंगे टिप-टॉप