रेलवे के लॉकर, क्लॉक रूम के लिए ज्यादा चार्ज देने को तैयार हो जाइए
अब से हर साल बढ़ेगा चार्ज.
Advertisement

रेलवे ने स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाओं का किराया बढ़ाने का अधिकार डीआरएम को दे दिया है.
रेलवे कितना आगे निकल गया है. कितनी तरक्की कर चुका है. ये उसका किराया देखकर समझा जा सकता है. सुविधाएं तो मिलती रहेंगी. प्लेन का किराया भी अब ट्रेन के किराये के आगे कुछ नहीं रहा है. नहीं विश्वास तो चेक कर लीजिए. 4 मार्च को अगर आपको दिल्ली से लखनऊ जाना हो तो रेलवे की राजधानी एक्सप्रेस का टिकट 2405 रुपये का है. वहीं फ्लाइट का टिकट 1313 रुपये से मिलना शुरू हो जाएगा. माने 1100 रुपये सस्ता. और तो और ट्रेन आपका कितना टाइमपास भी करवाती है. दिल्ली से लखनऊ राजधानी पहुंचाएगी 7-8 घंटे में. वहीं फ्लाइट से आप एक घंटे में पहुंच जाएंगे. माने 6-7 घंटे एक्स्ट्रा ट्रेन में मजे करिए. है ना सही चीज. खैर ये तो हो गया किराया-विराया. अब रेलवे इतनी सुविधाएं दे रहा है तो पैसा भी तो लेगा ना. इसीलिए कुछ और सुविधाओं का चार्ज बढ़ाने की तैयारी कर रहा है रेलवे.
रेलवे स्टेशन पर सामान रखना महंगा होने वाला है.
सीधी बात ये है कि एक बार फिर रेलवे आपकी जेब पर बोझ बढ़ाने को तैयार है. और इस बार बढ़ रहा है क्लॉक रूम और लॉकरों के इस्तेमाल का चार्ज. कितना बढ़ रहा है, ये तो अभी तय नहीं है. मगर इनका चार्ज बढ़ाने का तरीका बदल दिया गया है. पहले ये चार्ज रेलवे बोर्ड खुद बढ़ाता था. मगर अब ये अधिकार मंडल रेल प्रबंधकों (डीआरएम) को दे दिया गया है. अब वो ही तय करेंगे कि स्टेशनों पर इस सुविधा का शुल्क कितना बढ़ाना है. इसके तहत पहले इन सुविधाओं का कायाकल्प भी किया जाएगा. सारा सिस्टम कंप्यूटराइज्ड होगा. इसका काम रेलवे प्राइवेट वेंडर्स को देने की तैयारी में है. जल्द ही इसके लिए बोली लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. नया सिस्टम बनने के बाद हर साल वेंडर इसके रेट भी रिवाइज कर सकेगा. माने हर साल इसका चार्ज बढ़ना तय.
रेलवे के अधिकारियों का मानना है कि तमाम ऐसे स्टेशन हैं, जहां भारी संख्या में टूरिस्ट आते हैं. और तमाम टूरिस्ट अपना लगेज स्टेशन के क्लॉक रूम में जमा करवा देते हैं. तो कहीं ये बोझ ज्यादा हो जाता है तो कुछ स्टेशन पर ये नाम मात्र रहता है. इस लिहाज से डीआरएम के पास ये अधिकार होना चाहिए कि वो अपनी लोकल कंडीशंस के हिसाब से इनका चार्ज तय करें.

बाकी तो रेलगाड़ी बढ़िया चल ही रही है.
पहले ये था चार्ज
फिलहाल रेलवे 24 घंटे के लिए लॉकर में सामान रखने पर 20 रुपए लेता है. इसके बाद प्रत्येक अतिरिक्त 24 घंटे के लिए 30 रुपए वसूले जाते हैं. इसके पहले यह चार्ज 15 रुपए था. क्लॉकरूम का चार्ज 24 घंटे के लिए 15 रुपए है. सन 2000 में यह सात रुपए था. और हर एक्स्ट्रा 24 घंटे के लिए यात्रियों से 20 रुपए लिए जाते हैं. इससे पहले ये चार्ज 10 रुपए था. और अब ये चार्ज क्या होगा, वो डीआरएम अपने स्टेशन के हिसाब से तय करेंगे. माने अलग-अलग स्टेशनों में इसके चार्ज अलग हो जाएंगे, जो कि अभी एक हैं.
ये भी पढ़ें-
सबसे जल्दी सबसे तेज चल सकने वाली ट्रेन को सरकार ने लाल झंडी दिखा दी
IRCTC पर आपको तत्काल टिकट न मिलने की वजह ये CBI अफसर हो सकता है
दिमाग हो तो मोदी जी जैसा, 2022 के गुजरात चुनाव की चाल अभी से चलेंगे!
ओलंपिक में देश के लिए पहला मेडल लाने वाले पहलवान को घर गिरवी रखना पड़ा था
लल्लनटॉप वीडियो देखें-