The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Indian Labor died in Italy aft...

इटली में भारतीय का हाथ कटा, सड़क पर तड़प-तड़प कर हुई मौत, कोई मदद करने नहीं आया

हादसे के बाद अस्पताल ले जाने के बजाए सतनाम सिंह को ऐसे ही छोड़ दिया गया. सही समय पर इलाज ना मिल पाने की वजह से भारतीय मजदूर ने दम तोड़ दिया.

Advertisement
Italy
मृतक का नाम सतपाल सिंह है. (Photo: @davidefaraone/X)
pic
सौरभ
20 जून 2024 (Updated: 20 जून 2024, 07:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इटली में एक भारतीय मजदूर की मौत की खबर है. खेत में काम करते वक्त वो एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसमें उनका हाथ कट गया था. हादसे के बाद अस्पताल ले जाने के बजाए उन्हें ऐसे ही छोड़ दिया गया. सही समय पर इलाज ना मिल पाने की वजह से भारतीय मजदूर ने दम तोड़ दिया.

मृतक भारतीय का नाम सतनाम सिंह है. इटली में भारतीय दूतावास ने 17 जून को उनकी मौत की जानकारी साझा की. दूतावास ने X पर पोस्ट में लिखा, 

"31 साल के सतनाम सिंह सोमवार को लैटिना के एक खेत में काम करते समय घायल हो गए थे. लैटिना, रोम के दक्षिण में एक ग्रामीण क्षेत्र है जहां भारतीय प्रवासी मज़दूर बड़ी तादात में रहते हैं. सतनाम जब घास काट रहे थे, तभी एक मशीन से उनका हाथ कट गया."

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक सतनाम सिंह की मदद करने के बजाय, उन्हें सड़क पर ही छोड़ दिया गया. इस घटना से इटली में भी गुस्सा देखा जा रहा है. वहां कृषि और खाद्य उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों से जुड़े एक संगठन Flai CGIL ने कहा कि सतनाम को ‘कूड़े के थैले’ की तरह फेंक दिया गया. उन्होंने इस घटना की तुलना एक डरावनी फिल्म से की.

इस घटना की गूंज इटली की संसद में भी सुनाई दी. इटली की श्रम मंत्री मरीना काल्डेरोन ने संसद में इस घटना को " बर्बरतापूर्ण कृत्य" बताया.

AFP ने मरीना काल्डेरोन के हवाले से बताया, "लैटिना के ग्रामीण इलाकों में एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हुए भारतीय कृषि मजदूर की मौत हो गई है, जिसे बहुत गंभीर हालत में छोड़ दिया गया था." उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है और उम्मीद है कि इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाएगी.

पुलिस ने बताया कि सतनाम सिंह की पत्नी और दोस्तों ने उन्हें फोन किया और एयर एंबुलेंस भेजी गई. उन्हें रोम के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई.

वीडियो: अमेरिका में मौत के साये में Indian Students, जंगल में मिला एक और शव, इस साल का पांचवां केस

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement