कनाडा के बाद खालिस्तानियों ने अब इस देश में बवाल किया, उच्चायुक्त को गुरुद्वारा जाने से रोका
एक वीडियो में दिख रहा है कि गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तान समर्थक भारतीय उच्चायुक्त को घेर कर खड़े हैं और उन्हें गुरुद्वारे में जाने से रोक रहे हैं.

कनाडा के साथ जारी विवाद के बीच अब स्कॉटलैंड में खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय अधिकारी के साथ बदतमीजी की है. UK में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी को स्कॉटलैंड में एक गुरुद्वारे में जाने से रोका गया. घटना के पीछे कट्टरपंथी ब्रिटिश सिख कार्यकर्ताओं का हाथ बताया जा रहा है. इस मामले को UK के विदेश कार्यालय में उठाया गया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना अल्बर्ट ड्राइव केग्लासगो गुरुद्वारे का है. एक खालिस्तान समर्थक कार्यकर्ता ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि 29 सितंबर को दोराईस्वामी ने गुरुद्वारा समिति के साथ एक बैठक की योजना बनाई है. तभी कुछ लोगों ने दोराईस्वामी को गुरुद्वारे में जाने से रोका. आरोप है कि इस दौरान कुछ झड़प भी हुई.
एक्टिविस्ट ने आगे बताया,
“मुझे नहीं लगता कि जो कुछ हुआ उससे गुरुद्वारा समिति बहुत खुश है. लेकिन ब्रिटेन के किसी भी गुरुद्वारे में भारतीय अधिकारियों का स्वागत नहीं किया जा रहा है. हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से शुरू हुए तनाव के चलते ब्रिटिश सिखों को निशाना बनाया जा रहा है.”
घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तान समर्थक दोराईस्वामी को घेर कर खड़े हैं. वे लोग उन्हें गुरुद्वारे में जाने से रोक रहे हैं. इसके बाद एक कार आती है और दोराईस्वामी उसमें बैठकर चले जाते हैं. दिख रहा है कि खालिस्तान समर्थक उन्हें कभी वहां न आने को कह रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना की सूचना स्कॉटलैंड पुलिस को दी गई है. इसके अलावा मामले को UK के विदेश मंत्रालय में भी उठाया गया है.
बता दें, कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो ने निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों का हाथ होने का आरोप लगाया था. वो कई बार अपने इस दावे को दोहरा चुके हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वे इससे जुड़ी खुफिया जानकारियां भारत के साथ साझा कर चुके हैं. इधर, भारत ने कनाडा के आरोपों को सिरे से खारिज किया है.
इस पूरे घटनाक्रम पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में कहा कि आतंकवादियों और चरमपंथियों के लिए कनाडा का रवैया “उदार” है. वॉशिंगटन डीसी में पत्रकारों से बात करते हुए जयशंकर कहा कि कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों को जो छूट मिली हुई है उस पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने बताया ये लोग खुले तौर पर हिंसा की वकालत करते हैं. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि कनाडा में भारतीय राजनयिक सुरक्षित नहीं हैं.
वीडियो: अमेरिका के इंडिया और कनाडा के रिश्ते पर इस बयान से खुश हो जाएंगे जस्टिन ट्रुडो?