The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Indian 2 director S Shankar on accident says it would have been better if the crane fell on me

कमल हासन की फिल्म के डायरेक्टर बोले- क्रेन मेरे ऊपर गिर जाती तो अच्छा होता

शूटिंग के वक्त क्रेन के नीचे दबकर तीन टेक्नीशियंस की मौत हो गई थी.

Advertisement
Img The Lallantop
एस शंकर और इंडियन 2 के वक्त हुए हादसे की तस्वीर.
pic
नेहा
26 फ़रवरी 2020 (Updated: 26 फ़रवरी 2020, 03:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चेन्नई में कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग चल रही थी. EVP फ़िल्म स्टूडियो में. 19 फरवरी का दिन था. रात को करीब 9.30 बजे एक हादसा हुआ. कैमरा क्रेन गिया. इस हादसे में दो टेक्नीशियन और एक असिस्टेंट डायरेक्टर की मौत हो गई. इस फिल्म को एस. शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं. एक हफ्ते बाद उन्होंने इस घटना के बारे में बात की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

बेहद दुख के साथ मैं ये ट्वीट कर रहा हूं. जब से ये दुखद घटना हुई है, मैं सदमे में हूं और कई रातों से सो नहीं सका हूं. मैंने अपना क्रू खो दिया है. अच्छा होता कि वो क्रेन मुझपर ही गिर जाती. परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं और प्राथनाएं हैं.

क्या हुआ था 'इंडियन 2' की शूटिंग में भारी कैमरा क्रेन का इस्तेमाल हो रहा था. तभी शूटिंग के बीच क्रेन का एक हिस्सा शूटिंग कर रहे लोगों पर गिर पड़ा. खुद कमल हासन एक्सीडेंट स्पॉट से थोड़ी दूर पर मौजूद थे. इस हादसे में 10 लोग घायल भी हुए हैं. तीन टेक्नीशियन मधु, चंद्रन और कृष्णा की मौत हो गई. मधु 29 साल के थे. चंद्रन की उम्र 60 साल थी. असिस्टेंट डायरेक्टर कृष्णा की भी इस हादसे में जान चली गई है. कृष्णा सिर्फ 34 साल के थे. कमल हासन ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया था. कमल हासन ने लिखा था,
अब तक मैं कई हादसों से गुज़रा हूं लेकिन आज का ये हादसा सबसे डरावना है. मैंने अपने तीन साथियों को खोया है. मेरे दर्द से ज़्यादा उनके परिवार का दुख मायने रखता है. मैं अपने साथियों के परिवार का हिस्सा हूं और हमेशा रहूंगा.
घायलों के बारे में भी कमल हासन ने एक ट्वीट किया. उसमें कमल ने लिखा था,

जो घायल हुए थे उनके लिए मैंने डॉक्टरों से बात की है. उनके इलाज में कोई कमी नहीं होगी. घायलों की सेहत के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.

'इंडियन 2' में 'लायका प्रोडक्शन' (Lyca Productions) पैसा लगा रही है. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से हादसे की जानकारी दी थी.

pic.twitter.com/Yqxd0RVx0s

— Lyca Productions (@LycaProductions) February 19, 2020

कुछ दिन पहले एस शंकर, कमल हासन और प्रोड्यूसर सुबासकरण तीनों असिस्टेंट डायरेक्टर के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. कमल हासन ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. प्रोड्यूसर सुबासकरण ने दो करोड़ रुपये और घायलों का मेडिकल खर्च उठाने की बात कही है. कमल हासन ने सुबासकरण को एक लेटर भी लिखा है. लेटर में उन्होंने 'इंडियन 2' की शूटिंग दोबारा शूरू करने से पहले पूरे टीम के लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने को कहा है.


Video : अनन्या को विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म करने पर इतनी बुरी तरह से ट्रोल क्यों किया जा रहा है?

Advertisement