कमल हासन की फिल्म के डायरेक्टर बोले- क्रेन मेरे ऊपर गिर जाती तो अच्छा होता
शूटिंग के वक्त क्रेन के नीचे दबकर तीन टेक्नीशियंस की मौत हो गई थी.

चेन्नई में कमल हासन की फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग चल रही थी. EVP फ़िल्म स्टूडियो में. 19 फरवरी का दिन था. रात को करीब 9.30 बजे एक हादसा हुआ. कैमरा क्रेन गिया. इस हादसे में दो टेक्नीशियन और एक असिस्टेंट डायरेक्टर की मौत हो गई. इस फिल्म को एस. शंकर डायरेक्ट कर रहे हैं. एक हफ्ते बाद उन्होंने इस घटना के बारे में बात की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,
बेहद दुख के साथ मैं ये ट्वीट कर रहा हूं. जब से ये दुखद घटना हुई है, मैं सदमे में हूं और कई रातों से सो नहीं सका हूं. मैंने अपना क्रू खो दिया है. अच्छा होता कि वो क्रेन मुझपर ही गिर जाती. परिवारों के लिए मेरी संवेदनाएं और प्राथनाएं हैं.
क्या हुआ था 'इंडियन 2' की शूटिंग में भारी कैमरा क्रेन का इस्तेमाल हो रहा था. तभी शूटिंग के बीच क्रेन का एक हिस्सा शूटिंग कर रहे लोगों पर गिर पड़ा. खुद कमल हासन एक्सीडेंट स्पॉट से थोड़ी दूर पर मौजूद थे. इस हादसे में 10 लोग घायल भी हुए हैं. तीन टेक्नीशियन मधु, चंद्रन और कृष्णा की मौत हो गई. मधु 29 साल के थे. चंद्रन की उम्र 60 साल थी. असिस्टेंट डायरेक्टर कृष्णा की भी इस हादसे में जान चली गई है. कृष्णा सिर्फ 34 साल के थे. कमल हासन ने इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया था. कमल हासन ने लिखा था,It is with utmost grief, I’m tweeting.Since the tragic incident,I’ve been in a state of shock & having sleepless nights on the loss of my AD & crew.Having missed the crane by a whisker,I feel it would’ve been better if it was on me. Heartfelt condolences & prayers to the families
— Shankar Shanmugham (@shankarshanmugh) February 26, 2020
अब तक मैं कई हादसों से गुज़रा हूं लेकिन आज का ये हादसा सबसे डरावना है. मैंने अपने तीन साथियों को खोया है. मेरे दर्द से ज़्यादा उनके परिवार का दुख मायने रखता है. मैं अपने साथियों के परिवार का हिस्सा हूं और हमेशा रहूंगा.घायलों के बारे में भी कमल हासन ने एक ट्वीट किया. उसमें कमल ने लिखा था,எத்தனையோ விபத்துக்களை சந்தித்து, கடந்திருந்தாலும் இன்றைய விபத்து மிகக் கொடூரமானது. மூன்று சகாக்களை இழந்து நிற்கிறேன்.எனது வலியை விட அவர்களை இழந்த குடும்பத்தினரின் துயரம் பன்மடங்கு இருக்கும். அவர்களில் ஒருவனாக அவர்களின் துயரத்தில் பங்கேற்கிறேன்.அவர்களுக்கு என் ஆழ்ந்த அனுதாபங்கள் — Kamal Haasan (@ikamalhaasan) February 19, 2020
जो घायल हुए थे उनके लिए मैंने डॉक्टरों से बात की है. उनके इलाज में कोई कमी नहीं होगी. घायलों की सेहत के लिए प्रार्थना करनी चाहिए.
'इंडियन 2' में 'लायका प्रोडक्शन' (Lyca Productions) पैसा लगा रही है. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल से हादसे की जानकारी दी थी.
— Lyca Productions (@LycaProductions) February 19, 2020कुछ दिन पहले एस शंकर, कमल हासन और प्रोड्यूसर सुबासकरण तीनों असिस्टेंट डायरेक्टर के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए थे. कमल हासन ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. प्रोड्यूसर सुबासकरण ने दो करोड़ रुपये और घायलों का मेडिकल खर्च उठाने की बात कही है. कमल हासन ने सुबासकरण को एक लेटर भी लिखा है. लेटर में उन्होंने 'इंडियन 2' की शूटिंग दोबारा शूरू करने से पहले पूरे टीम के लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने को कहा है.
Video : अनन्या को विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म करने पर इतनी बुरी तरह से ट्रोल क्यों किया जा रहा है?