The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • India said talk with us trade team were positive efforts to finalize trade deal soon

टैरिफ पर चर्चा, ट्रेड डील जल्द फाइनल करने का प्रयास, भारत ने बताया अमेरिका के साथ क्या बातचीत हुई

अमेरिका की मध्यस्ता वाली टीम मंगलवार को भारत में थी. उसकी भारतीय कॉमर्स मिनिस्ट्री के साथ लगभग सात घंटे तक बैठक चली. इसके बाद भारतीय कॉमर्स मिनिस्ट्री की ओर से बताया गया कि बैठक में क्या-क्या चर्चाएं हुईं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

Advertisement
India said talk with us trade team were positive efforts to finalize trade deal soon
भारत ने कहा कि अमेरिकी ट्रेड नेतृत्व के साथ बातचीत सकारात्मक रही. (Photo: ITG)
pic
सचिन कुमार पांडे
17 सितंबर 2025 (Published: 09:02 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत ने कहा है कि अमेरिकी व्यापार दल से चर्चा सकारात्मक रही है और जल्द ही दोनों देशों के लिहाज से एक फायदेमंद ट्रेड डील पर पहुंचने का निर्णय लिया गया. गौरतलब है कि ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में अमेरिकी ट्रेड टीम मंगलवार को भारत पहुंची थी, जहां भारतीय कॉमर्स मिनिस्ट्री के साथ उनकी वार्ता हुई. यह बैठक लगभग सात घंटे तक चली.

ट्रेड डील को जल्द फाइनल करने पर हुई बात

वार्ता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय स्थित वाणिज्य भवन में सुबह 10 बजे से शुरू हुई. भारत की ओर से मंत्रालय के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने इसका नेतृत्व किया. वार्ता के संबंध में मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया,

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार के महत्व को देखते हुए, ट्रेड डील के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा सकारात्मक और दूरदर्शी रही. दोनों देशों के लिए फायदेमंद ट्रेड डील को जल्द पूरा करने के प्रयासों को तेज़ करने का निर्णय लिया गया.

us india talk press release
अमेरिकी व्यापार दल से चर्चा पर कामर्स मिनिस्ट्री की प्रेस रिलीज. (Photo: PIB)
व्यापार तनाव कम करने की कोशिश

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार बैठक में दोनों देशों के बीच चल रहे व्यापार तनाव को कम करने को लेकर भी चर्चा हुई. वहीं द हिंदु के अनुसार एक अलग बयान में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि भारत के साथ दिल्ली में द्विपक्षीय व्यापार वार्ता में अगले कदमों पर चर्चा करने के लिए एक सकारात्मक बैठक हुई.

अमेरिकी चितांओं का संभावित हल

हालांकि, अमेरिका लगातार भारत के रूसी तेल खरीदने और कृषि उत्पादों को अत्याधिक सुरक्षा देने की आलोचना करता रहा है. इंडियन एक्स्प्रेस के अनुसार इस पर एक भारतीय अधिकारी ने कहा कि किसी समाधान पर पहुंचने के लिए भारत की रेड लाइन को पहचानना जरूरी है. रिपोर्ट में भारतीय सूत्रों के हवाले से बताया गया कि आगे बढ़ने का एक संभावित समाधान यह हो सकता है कि भारत रूस से आयात जारी रखते हुए अमेरिका से ऊर्जा की खरीद बढ़ाए.

यह भी पढ़ें- ट्रंप ने अमेरिका में भारतीय का गला काटने की घटना पर मुंह खोला, हत्यारे को दुष्ट 'एलियन' बता दिया

वहीं कृषि आयात पर अमेरिकी चिंताओं का समाधान यह है कि भारत लोगों के लिए जेनेटिकली मोडिफाइड प्रोडक्ट्स को इम्पोर्ट करने की स्थिति में नहीं हो सकता है, लेकिन पशुओं को खिलाने के लिए इस पर विचार किया जा सकता है. कॉमर्स मिनिस्ट्री के अधिकारियों ने संकेत दिया है कि मंगलवार की वार्ता अमेरिका के साथ भविष्य की व्यापार वार्ता का स्वरूप तय करेगी.

वीडियो: खर्चा-पानी: भारत दौरे पर ट्रंप के करीबी ब्रेंडन लिंच, क्या ट्रेड डील पर बनेगी बात?

Advertisement