अमाल मलिक को स्लीप एपनिया नाम की एक मेडिकल कंडीशन है. इसी की वजह से उन्हें मशीनलगाकर सोना पड़ता है. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से समझेंगे, स्लीप एपनिया क्याहै. ये क्यों होता है. इसके लक्षण क्या हैं. इसका इलाज क्या है. ये भी जानेंगे किअमाल जो सी-पैप मशीन लगाते हैं, वो स्लीप एपनिया में कैसे मदद करती है. साथ ही, दोबातें और पता करिए. पहली, फैल रहा है H3N2 वायरस, जानिए कैसे बचें? दूसरी, शहद मेंलहसुन भिगोकर खाने के फायदे जानते हैं? वीडियो देखें.