The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • india pakistan ceasefire world...

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर कई देशों के आए बयान, पता है बांग्लादेश ने क्या कहा?

India-Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का एलान होने के बाद कई देशों की इस पर प्रतिक्रिया आई है. बांग्लादेश, ब्रिटेन, जर्मनी, सऊदी अरब और यूरोपियन यूनियन समेत कई देशों ने इसका स्वागत किया है. किसने क्या कहा?

Advertisement
india pakistan ceasefire world reaction uk usa Germany Saudi Arabia EU china
सीजफायर का एलान होने के बाद कई देशों की प्रतिक्रिया आई है (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
11 मई 2025 (Updated: 11 मई 2025, 12:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दोनों देश सीजफायर के लिए सहमत हो गए (India-Pakistan Ceasefire). सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान ने भारत से फोन पर बातचीत शुरू की थी और यह बातचीत दोनों देशों के सैन्य ऑपरेशन के महानिदेशकों (DGMO) के बीच सीधे तौर पर हुई थी. ब्रिटेन, जर्मनी, सऊदी अरब और यूरोपियन यूनियन समेत कई देशों ने इसका स्वागत किया है. 

ब्रिटेन ने क्या कहा?

ब्रिटिश विदेश सचिव डेविड लैमी ने भारत-पाक के बीच सीजफायर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये सभी के हित में है. उन्होंने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा,

भारत और पाकिस्तान के बीच आज का संघर्ष विराम स्वागत योग्य है. मैं दोनों पक्षों से इसे बनाए रखने का आग्रह करता हूं. तनाव कम करना सभी के हित में है.

बातचीत बेहद जरूरी: जर्मनी

जर्मन विदेश कार्यालय ने कहा दोनों देश सीजफायर के लिए सहमत हुए हैं तो यह तनाव कम करने में बेहद मददगार साबित होगा. उन्होंने कहा,

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम पर सहमति, तनाव से बाहर निकलने का पहला और महत्वपूर्ण कदम है. बातचीत ही मुख्य है. जर्मन सरकार पिछले कुछ दिनों से दोनों पक्षों के संपर्क में है.

यूरोपियन यूनियन ने क्या कहा?

यूरोपीय संघ में विदेश मामलों और सुरक्षा नीति की उच्च प्रतिनिधि और यूरोपीय आयोग की उपाध्यक्ष काजा कल्लास ने कहा कि यूरोपीय संघ क्षेत्र में शांति, स्थिरता और आतंकवाद-रोधी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा,

अभी फिर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से इस मामले पर बात की है. भारत और पाकिस्तान के बीच घोषित युद्ध विराम तनाव कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसका सम्मान किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने रात होते ही भेजे थे ड्रोन, भारत के कड़े संदेश के बाद पड़े ठंडे, अब कई घंटों से शांति

सऊदी अरब ने क्या कहा? 

सऊदी अरब ने भी भारत-पाक के बीच हुए सीजफायर के कदम का स्वागत किया है. सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए कहा,

सऊदी विदेश मंत्रालय, पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्ष विराम समझौते का स्वागत करता है और आशा करता है कि इससे क्षेत्र में सुरक्षा और शांति बहाल होगी.

बांग्लादेश की आई प्रतिक्रिया

 बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने कहा,

मैं भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमत होने और बातचीत में शामिल होने के लिए हार्दिक सराहना करता हूं. बांग्लादेश कूटनीति के माध्यम से मतभेदों को सुलझाने के लिए हमारे दोनों पड़ोसियों का समर्थन करना जारी रखेगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का एलान होने के कुछ ही घंटों बाद देश के सीमावर्ती इलाकों से गोलीबारी की खबरें आने लगीं. इसके बाद भारत सरकार ने इन हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि सेना इस उल्लंघन का उचित जवाब दे रही है.

वीडियो: दुनियादारी: सीजफायर के पीछे की पूरी कहानी

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement