The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • India Bans Land Port For Bangl...

बांग्लादेशी सामान की भारत में जमीन के रास्ते एंट्री बंद, लाना है तो पानी के रास्ते ही लेकर आओ

India Bangladesh Trade: बांग्लादेश अब अपने रेडीमेड कपड़े लैंड पोर्ट के जरिए भारत में आयात नहीं कर पाएगा. इससे उसकी कई इंडस्ट्रीज पर पड़ेगा असर.

Advertisement
India Bangladesh Relations
भारत ने बांग्लादेश के कुछ सामानों के लिए अपने लैंड पोर्ट बंद कर दिए हैं. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
आशुतोष कुमार
font-size
Small
Medium
Large
18 मई 2025 (Published: 12:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत ने बांग्लादेश से आयात होने वाले कुछ सामानों को लेकर पाबंदियां लगाई हैं. कुछ बांग्लादेशी सामानों के लिए भारत ने अपना लैंड पोर्ट पूरी तरह बंद (Indian Land Ports Closed For Bangladesh) कर दिया है. यानी कि बांग्लादेश अब जमीन के रास्ते भारत में इन सामानों को नहीं भेज पाएगा. हालांकि, इनके लिए कुछ सी पोर्ट यानी समुद्र के रास्ते खुले हैं.

मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के तहत काम करने वाले ‘डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड’ (DGFT) ने 17 मई को एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अनुसार बांग्लादेश अब अपने रेडीमेड कपड़े लैंड पोर्ट के जरिए भारत में आयात नहीं कर पाएगा. आयात के लिए अब उसको सिर्फ न्हावा शेवा और कोलकाता पोर्ट का इस्तेमाल करना पड़ेगा.

कुछ अन्य बांग्लादेशी सामानों के लिए असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, चांगराबंधा और फुलबाड़ी जैसे सीमाई क्षेत्रों के रास्ते पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं. इनकी लिस्ट नीचे देख सकते हैं.

  • फल और फलों के स्वाद वाले कार्बोनेटेड ड्रिंक्स.
  • प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स.
    (स्नैक्स, चिप्स और कन्फेक्शनरी)
  • कॉटन और कॉटन यार्न वेस्ट.
  • प्लास्टिक के सामान.
    (इसमें रंगद्रव्य, डाई, प्लास्टिसाइजर और कणिकाएं शामिल नहीं हैं)
  • लकड़ी के फर्नीचर.
  • असम, मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, चांगराबंधा और फुलबाड़ी जैसे सीमाई क्षेत्रों से आयात प्रतिबंधित.
  • रेडीमेड कपड़े.
  • लैंड पोर्ट से आयात प्रतिबंधित.
  • न्हावा शेवा और कोलकाता पोर्ट से हो सकेगा व्यापार.
  • मछली, एलपीजी, खाद्य तेल और कुचल पत्थर.
  • ये प्रतिबंध लागू नहीं.
  • नेपाल या भूटान भेजे जाने वाले सामान.
  • ये प्रतिबंध लागू नहीं.
कुछ मामलों में छूट भी मिली

इस नोटिफिकेशन में बांग्लादेश को कुछ मामलों में छूट भी दी गई है. मसलन कि मछली, एलपीजी, खाद्य तेल और कुचल पत्थर के आयात पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होगा. साथ ही भारत के रास्ते नेपाल या भूटान भेजे जाने वाले सामानों पर भी ये प्रतिबंध लागू नहीं होगा.

ट्रांसशिपमेंट सुविधा भी खत्म है

भारत ने 2020 में बांग्लादेश को ट्रांसशिपमेंट की सुविधा दी थी. इसके तहत वो भारत की जमीन से होकर किसी तीसरे देश तक अपना सामान भेज सकता था. इसके लिए वो भारत के हवाई अड्डों या बंदरगाहों का उपयोग कर सकता था. लेकिन 9 अप्रैल को भारत ने बांग्लादेश को दी इस सुविधा को खत्म कर दिया.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के करीब क्यों जा रहा बांग्लादेश? भारत के लिए खतरे की घंटी?

ऐसा हुआ क्यों?

हालिया प्रतिबंध लगाने और ट्रांसशिपमेंट की सुविधा खत्म करने का कारण मोहम्मद यूनुस के एक बयान को माना जा रहा है. यूनुस, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार हैं. कुछ समय पहले वो चीन पहुंचे थे जहां उन्होंने एक विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि चीन और भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के बीच व्यापार बढ़ाया जाना चाहिए. और इसमें बांग्लादेश के बंदरगाहों का इस्तेमाल किया जा सकता है. क्योंकि भारत के पूर्वोत्तर राज्य भूमि से घिरे हुए हैं और समुद्र तक पहुंच के लिए वो बांग्लादेश पर निर्भर हैं. यूनुस के इस बयान के बाद से भारत बांग्लादेश को लेकर सख्त फैसले ले रहा है.

वीडियो: दुनियादारी: बांग्लादेश और पाकिस्तान की बढ़ती दोस्ती, भारत के लिए क्यों है खतरा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement