The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • India and America send clear message to Taliban after PM Modi, Joe Biden Discuss Afghanistan

मोदी-बाइडेन मुलाकात के बाद दोनों देशों ने तालिबान को क्या संदेश दिया है?

पाकिस्तान पर भी बात की है.

Advertisement
Img The Lallantop
पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन की बैठक के बाद दोनों देशों ने तालिबान को कड़ा संदेश भेजा है. (दूसरी फोटो में है तालिबान के प्रवक्ता सुहैल शाहीन)
pic
डेविड
25 सितंबर 2021 (Updated: 25 सितंबर 2021, 11:44 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन की बैठक के बाद दोनों देशों ने तालिबान को कड़ा संदेश भेजा है. भारत और अमेरिका ने संयुक्त बयान में तालिबान से कहा है कि तालिबान महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यक समूहों सहित सभी अफगानों के मानवाधिकारों का सम्मान करे. दोनों देशों ने अफगानिस्तान के नए शासकों से यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है अफगानिस्तान की धरती का किसी देश को धमकाने, हमला करने या आतंकवादियों को पनाह और प्रशिक्षण देने के लिए फिर से इस्तेमाल न हो सके. और क्या कहा गया है तालिबान को लेकर? संयुक्त बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने संकल्प किया कि तालिबान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNACC) के प्रस्ताव 2593 (2021) का पालन करना चाहिए.यह प्रस्ताव अगस्त में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की भारत की अध्यक्षता के दौरान मंजूर किया गया था. बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरी प्रतिबद्धताओं को भी पूरा करने के लिए कहा है. इसमें अफगानों और सभी विदेशी नागरिकों का अफगानिस्तान से सुरक्षित और व्यवस्थित प्रस्थान, महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यक समूहों के सदस्यों सहित सभी अफगानों के मानवाधिकारों का सम्मान करना शामिल है. 26/11 के मुंबई हमले पर क्या कहा गया है? भारत और अमेरिका ने सीमा पार आतंकवाद की निंदा की है. 26/11 के मुंबई हमलों के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने का आह्वान किया है. कहा है कि वे संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित समूहों सहित सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करेंगे. संयुक्त बयान में कहा गया है कि अमेरिका और भारत वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई में एक साथ खड़े हैं. संयुक्त बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने इस बात की पुष्टि की कि अमेरिका और भारत ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्ताव’ 1267 प्रतिबंध समिति द्वारा प्रतिबंधित समूहों सहित सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करेंगे. पाकिस्तान स्थित कट्टरपंथी मौलाना हाफिज सईद का संगठन जमात-उद-दावा, लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख संगठन है, जो 2008 के मुंबई हमले के लिए जिम्मेदार रहा है. इस हमले में छह अमेरिकी सहित 166 लोग मारे गए थे. सईद संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी है. उस पर अमेरिका ने एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा है. उसे पिछले साल 17 जुलाई को आतंकवाद के वित्तपोषण के मामलों में गिरफ्तार किया गया था. जमात उद दावा का प्रमुख (70) लाहौर की उच्च सुरक्षा वाली कोट लखपत जेल में बंद है. भारत ने बार-बार पाकिस्तान से आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ विश्वसनीय, पुष्ट और अपरिवर्तनीय कार्रवाई करने और 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के दोषियों को न्याय के कठघरे में लाने का आह्वान किया है. पीएम मोदी और जो बाइडेन की भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर रात व्‍हाइट हाउस में मुलाकात हुई थी.  अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे विश्वास है अमेरिका-भारत संबंध कई वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में मदद कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि 2006 में मैंने कहा था कि 2020 तक भारत-अमेरिका दुनिया के सबसे करीबी देश होंगे. उन्होंने यह कहा कि जलवायु परिवर्तन और क्वॉड साझेदारों सहित हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता उनकी बातचीत का मुख्य एजेंडा है. इसके साथ ही बाइडन ने कहा कि अमेरिका-भारत संबंध दुनिया की ‘भयंकर’ चुनौतियों को हल करने की ताक़त रखते हैं.

Advertisement