The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • In-laws cut womans hair, paraded her with blackened face in village, onlookers kept making videos in Hamirpur

महिला के बाल काटे, मुंह पर कालिख पोत गांव भर में घुमाया, वीडियो ने सरकार हिला दी!

हिमाचल प्रदेश के Hamirpur जिले में ये घटना 31 अगस्त को हुई. घटना की ख़बर इतनी फैली की राज्य सरकार के मुख्य सचिव तक को जवाब देना पड़ा.

Advertisement
In laws cut woman's hair, blacken face of woman in Himachal's Hamirpur
हमीरपुर में महिला के बाल काटे, मूंह पर कालिख पोत घुमाया, गांववाले देखते रहे (तस्वीर - आजतक)
pic
पुनीत त्रिपाठी
15 सितंबर 2023 (Published: 05:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हिमाचल प्रदेश से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. हमीरपुर जिले के भोरंज गांव में एक महिला के साथ उसके ससुरालवालों ने शर्मनाक घटना को अंजाम दिया. आरोप है कि ससुराल वालों ने पहले महिला के बाल काटे, फिर उसके मुंह पर कालिख पोतकर उसे पूरे गांव में घुमाया. दूसरी तरफ महिला पर आरोप है कि वो कुछ समय पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई कर रही है. 

आजतक से जुड़े अशोक राणा की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 31 अगस्त को हुई. गांववालों के मुताबिक महिला 2-3 बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी है. इसी वजह से उसके ससुरालवाले गुस्सा थे. रिपोर्ट के मुताबिक जब महिला का मुंह काला किया गया और उसे गांव भर में घुमाया गया, तब किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की. उल्टा लोगों ने महिला का वीडियो बनाया. हमीरपुर की एसपी डॉ. आकृति शर्मा ने इस घटना की पुष्टि भी की है.

ये भी पढ़ें - हमीरपुर: हैंडपंप से पानी की जगह मांस के टुकड़े और हड्डियां बाहर आने लगे

पुलिस ने क्या कहा?

डॉ. आकृति शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा,

'हमें सोशल मीडिया से एक वीडियो मिला, जिसमें भोरंज में एक महिला के साथ कुछ महिलाएं और पुरुष दुर्व्यवहार कर रहे थे. इन लोगों ने इस महिला के बाल काटे और फिर महिला के चेहरे पर काले रंग का पेस्ट लगाया. उसके बाद महिला के साथ दुर्व्यवहार और पिटाई हुई. हमने तुरंत कार्रवाई की और इस महिला को अप्रोच किया. महिला का बयान ले लिया गया है. महिला ने बताया कि 31 अगस्त की शाम लगभग 5 बजे ये घटना उसके घर पर हुई. महिला ने अपने बयान में रिश्तेदार और कुछ गांववालों के नाम लिए हैं.'

महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई जारी है. 31 अगस्त को महिला के साथ हुई इस दर्दनाक घटना के बाद उसके प्रेमी ने कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश भी की.  

सरकार ने क्या कहा?

इस घटना के बाद पूरे प्रदेश में हंगामा हुआ है. हिमाचल सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा,

'ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. सरकार ने इसका संज्ञान लिया है. स्थानीय अफसर इसकी जांच कर रहे हैं. जांच की रिपोर्ट वो सरकार को सौंपेंगे. ऐसी घटनाएं हिमाचल में आमतौर पर होती नहीं है.'

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने ये भी बताया कि सरकार इस महिला को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेगी. सरकारी लेवल पर अगर कार्रवाई की जरूरत होती है, तो वो भी की जाएगी. 

ये भी पढ़ें - हमीरपुर का 25 साल पुराना हत्याकांड, जिसमें SC ने पूर्व सांसद अशोक चंदेल की उम्रकैद को सही बताया 

वीडियो: UP चुनाव: हमीरपुर में मुस्लिम की महिला ने किसी की वोट ना देने की बात क्यों कही?

Advertisement