हमीरपुर: हैंडपंप से पानी की जगह मांस के टुकड़े और हड्डियां बाहर आने लगे
गांव के लोग बेहाल हो चुके हैं.
Advertisement

Hamirpur Up
हमीरपुर, उत्तर प्रदेश. यहां एक सरकारी हैंडपंप से एकाएक पानी की जगह मांस के टुकड़े, हड्डियां और खून बाहर आने लगे. तुरंत ही यह बात आस पड़ोस में फैल गई और लोग डर से उस चापाकल से दूर रहने लगे हैं.
हमीरपुर के जाखेड़ी गांव में करीब 100 घरों के लिए पीने के पानी का यही एकमात्र ऑप्शन था. दीपावली के बाद से ही इस तरह की खबरें आने लगी थी. शिकायत हुई तो हमीरपुर डीएम ने एसडीएम से मामले की जांच करने को कहा. जांच में कुछ ख़ास नहीं पता चलने पर एसडीएम ने उस हैंडपंप को बंद करा दिया. एसडीएम का कहना है कि चापाकल में सांप जैसा कोई जीव फंस गया होगा जो अब सड़कर बाहर आ रहा है. हमने गांव के प्रधान से बात की है और उन्होंने कहा है कि वह जल्दी ही सबमर्सिबल से इसे साफ करा देंगे.
गांव के लोग एसडीएम की बात मानने को तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि हम करीब 2 महीने से हैंडपंप की दिक्कत से परेशान हैं लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. पीने के पानी के लिए हमें बहुत दूर से पानी लाना होता है. गांव के लोगों ने महिलाओं और बच्चों को हैंडपंप के पास जाने से मना कर दिया है.
वीडियो- औरैया के SDM कोर्ट में कुरआन का पाठ करवाने वाला सस्पेंड हुआ