The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • In Gujarat kshama bindu said s...

गुजरात: लड़की की खुद से शादी को BJP नेता ने बताया धर्म के खिलाफ, कहा- मंदिर में नहीं करने देंगे

क्षमा के मन में भी अपनी शादी के लिए कई ख्वाहिशें हैं. लहंगा और जूलरी की बुकिंग हो चुकी है. शादी के बाद हनीमून भी होगा. हनीमून मनाने क्षमा गोवा जाने को कह रही हैं. गोवा में वो हफ्ते भर रहेंगी. लेकिन इस शादी, बारात और हनीमून में उनका कोई पार्टनर नहीं होगा.

Advertisement
Sologamy
क्षमा बिंदु ने खुद से शादी करने का फैसला लिया है.
pic
सौरभ
4 जून 2022 (Updated: 4 जून 2022, 02:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आपको कंगना रनौत की फिल्म क्वीन याद है? रानी (कंगना) अकेले हनीमून मनाने जाती है. फिल्म को काफी सराहा गया था. क्योंकि इस फिल्म ने महिला सशक्तिकरण की एक कहानी कह दी थी. इस कहानी को पर्दे पर आए अब 8 साल से ज्यादा हो गए हैं. इस बीच चर्चा गुजरात की क्षमा की हो रही है. 24 साल की क्षमा ने ऐलान किया है कि वो खुद से शादी करेंगी.

गुजरात के वडोदरा की रहने वाली क्षमा बिंदु का कहना है कि वो खुद से शादी करेंगी. शादी पूरे धूम धाम से होगी और सारे रीति रिवाज़ों के साथ होगी. 

क्षमा कहती हैं कि,

इस बारे में काफी समय से सोच रही थी. लेकिन लगता नहीं था कि ऐसा भी हो सकता है. फिर मैंने सोलोगैमी के बारे में पढ़ा. फिर मुझे लगा कि मुझे खुद से शादी कर लेनी चाहिए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्षमा सोश्यॉलजी में ग्रेजुएट हैं. फिलहाल एक प्राइवेट कंपनी में सीनियर HR के तौर पर काम कर रही हैं. क्षमा के माता-पिता दोनों ही पेशे से इंजीनियर हैं. पिता दक्षिण अफ्रीका में रहते हैं और मां अहमदाबाद में. दोनों को ही अपनी बेटी की इस अनोखी शादी से कोई आपत्ति नहीं है. वो अपनी बेटी की इस शादी से खुश हैं और आशीर्वाद दे रहे हैं.

शादी की तारीख 11 जून है. क्षमा के मन में भी अपनी शादी के लिए कई ख्वाहिशें हैं. लहंगा और जूलरी की बुकिंग हो चुकी है. शादी के बाद हनीमून भी होगा. हनीमून मनाने क्षमा गोवा जाने को कह रही हैं. गोवा में वो हफ्ते भर रहेंगी. लेकिन इस शादी, बारात और हनीमून में उनका कोई पार्टनर नहीं होगा. और ये निजी च्वॉइस है क्षमा की.

बीजेपी नेता की आपत्ति

इधर क्षमा की शादी पर अब विवाद भी शुरू हो गया है. गुजरात में बीजेपी की नेता सुनीता शुक्ला ने शादी पर कड़ी आपत्ति जताई है. सुनीता का कहना है कि ऐसी शादियां हिंदू धर्म के खिलाफ हैं.

सुनीता ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा,

उसे (क्षमा को) किसी भी मंदिर में खुद से शादी करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. ऐसी शादियां हिंदू धर्म के खिलाफ हैं. इससे हिंदुओं की आबादी कम होगी. अगर कुछ भी धर्म के खिलाफ किया जाता है, तो फिर कोई कानून नहीं चलेगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनीता शुक्ला ने क्षमा को मानसिक रूप से बीमार बताया. सुनीता ने कहा कि इस तरह की शादी हिंदू संस्कृति के खिलाफ है.

क्या है सोलोगैमी?

सोलोगैमी में एक सार्वजनिक समारोह में खुद से शादी की जाती है. जिसे हिंदी में खुद से शादी और अंग्रेजी में ऑटोगैमी भी कहा जाता है. वैसे तो इस विवाह की कोई कानूनी वैधता नहीं है. लेकिन प्रतीकात्मक समारोह में कई लोग अपने आत्म-प्रेम और स्वतंत्रता पर जोर देने के लिए ऐसा करते हैं.

क्या है सोलोगैमी का इतिहास?

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोलोगैमी की पहली शादी साल 1993 में अमेरिका में लिंडा बेकर नाम की एक डेंटल हाइजनिस्ट ने की थी. लिंडा की इस शादी में करीब 75 लोग शामिल हुए थे. और लिंडा ने खुद से शादी के लिए पादरी के सामने 'I do' कहा था.

सोलोगैमी में तलाक का मामला भी सामने आ चुका है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल एक ब्रजिलियन मॉडल क्रिस गेलेरा ने खुद से शादी के 90 दिन बाद खुद को ही डिवॉर्स दे दिया. उन्हें किसी और से प्यार हो गया था.

वीडियो: जॉनी डेप और एंबर हर्ड के मामले में औरतें के खिलाफ गजब गंध फैलाई जा रही

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement