The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • In Delhi Fire broke out at a h...

दिल्ली में कैसे एक छोटी सी गलती से आग लगी और 43 लोगों की जान चली गई?

सुबह 5 बजे की घटना है.

Advertisement
Img The Lallantop
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. आग लगने के बाद फैला मलवा.(लाल निशान)
pic
अभिषेक
8 दिसंबर 2019 (Updated: 8 दिसंबर 2019, 05:37 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
देश की राजधानी दिल्ली में आग की घटना की वजह से 43 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर है, घायल लोगों को दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. आग लगने की बड़ी वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. ये आग दिल्ली के रानी झांसी रोड के पास फिल्मिस्तान इलाके में लगी, जिसकी खबर मिलते ही मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां पहुंच गई. कब लगी आग? घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग की शुरुआत तीन मंजिला बेकरी की टॉप फ्लोर से हुई, उसके बाद आग देखते-देखते पूरी इमारत में फैल गया. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग ने दाएं और बाएं की दोनों बिल्डिंग को भी अपनी चपेट में ले लिया. इलाका काफी कन्जेस्टेड होने की वजह से दमकल की गाड़ियों को भी मौके पर पहुंचने में काफी दिक्कतें हुईं. बताया जा रहा है कि भारी नुकसान की एक वजह ये भी है. वहीं अगर इमारत की सीढ़ी चौड़ी होती तो इतने लोगों की जान नहीं जाती. हालात को देखते हुए मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई. इतने लोगों की मौत कैसे हुई? दिल्ली के इस रेज़िडेंशियल इलाके में काफी समये से अवैध रूप से फैक्ट्री चल रही थी. इसी फैक्ट्री के नीचे वाले फ्लोर में लोग भी रह रहे थे और काम करने वाले मजदूर भी. जब शॉर्ट सर्किट हुआ तो तुरंत ही धुंआ फैल गया फिर कमरे में सो रहे लोगों को भागने का मौका ही नहीं मिला. बाकी जो लोग नहीं भाग पाए उनकी दम घुटने से मौत हो गई. शुरुआती आंकड़े 35 आए, फिर ये 43 हुआ, अब बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है. दिल्ली फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने बताया-
'कई लोगों का रेस्क्यू किया गया है. ज्यादातार लोग दम घुटने की वजह से प्रभावित हुए. मेरी जानकारी में ये दिल्ली का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन है.'
घायलों का क्या हुआ? आग की घटना में झुलसे लोगों को चार अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अभी तक 45 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में लाया गया है जबकि लेडी हार्डिंग में 9 लोगों को एडमिट किया गया है. इसके अलावा सफदरजंग और हिंदू राव में भी कई लोग ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. अब खबरें ये भी आ रही है कि आग बुझाने के दौरान एक दमकल कर्मी भी झुलस गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाकी आग की मुख्य वजहें और कमियों पर बाद में जांच होगी फिलहाल के लिए बिल्डिंग के मालिक को हिरासत में ले लिया गया है. क्योंकि फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी. आग की इस बड़ी घटना पर पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह, दिल्ली के सीएम केजरीवाल समेत राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके दुख जताया है.

उन्नाव रेप केस : अखिलेश यादव और प्रियंका जो कर रहे, वो योगी आदित्यनाथ के लिए खतरे की घंटी!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement