The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • impact feature Khabar Lahariya is organizing its first Media Conclave on 26th August

प्रचार-प्रसार: 'खबर लहरिया' अपना पहला मीडिया कॉन्क्लेव 26 अगस्त को आयोजित कर रहा है

खबर लहरिया महिला द्वारा चलाया जाने वाला देश का एकमात्र ग्रामीण मीडिया नेटवर्क है.

Advertisement
impact feature
यह आयोजन अखबार से डिजिटल प्लेटफार्म में बदलने के 21 साल के सफर का मार्मिक क्षण है. (फ़ोटो/प्रचार-प्रसार)
pic
मनीषा शर्मा
22 अगस्त 2023 (Updated: 22 अगस्त 2023, 04:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नई दिल्ली- खबर लहरिया, महिला द्वारा चलाया जाने वाला देश का एकमात्र ग्रामीण मीडिया नेटवर्क जिसने दो दशकों से पत्रकारिता को नई परिभाषा दी है, 26 अगस्त को अपने सार्वजनिक कार्यक्रम, ‘लहर: खबर लहरिया कॉन्क्लेव’ का आयोजन कर रहा है. गूगल न्यूज़ इनिशिएटिव द्वारा समर्थित व नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (IIC) के सहयोग से, यह आयोजन अखबार से  डिजिटल प्लेटफार्म में बदलने के 21 साल के सफर का मार्मिक क्षण है.

अपने इंटरसेक्शनल नारीवादी बिज़नेस मॉडल और ज़मीनी स्तर से जुड़ी कहानियों के ज़रिये वे डिजिटल दुनिया में जिस तरह से महिलाओं, हाशिये पर रहने वाले समुदायों और ग्रामीण भारत को दर्शाया जाता है, उसका तरीका बदल रहे हैं. यह कार्यक्रम जो खुद में एक मिसाल है, वह महिलाओं के नेतृत्व वाली ज़मीनी स्तर की मीडिया क्रांति के केंद्र में एक ऐसी न भूलने वाली याद व समा का वादा करता है.

खबर लहरिया एक दलित नेतृत्व वाली, मुस्लिम, ओबीसी व साथ ही उच्च जाति की महिलाओं की एक टीम है जो यह दिखाती है कि वास्तविक में एक विविध मीडिया संगठन का रूप कैसे दिख सकता है. 21 सालों से ये अपनी दमदार ज़मीनी ग्रामीण पत्रकारिता के ज़रिये उन क्षेत्रों में रह रहे आम लोगों की रोज़मर्रा की कहानियों को उजागर कर रहे हैं जो मीडिया की सनसनी सुर्खियों की चकाचौंध से पूरी तरह से बाहर है. उन्हें स्थानीय लोकल वॉचडॉग के रूप में बताया गया है जो ज़मीनी स्तर पर प्रशासन और जवाबदेही लागू करने में सहायक है.

आज, खबर लहरिया उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ के 20 जिलों में 25 से ज़्यादा महिला पत्रकारों के नेटवर्क के साथ नैतिक और स्वतंत्र ग्रामीण खबरों का देश का एकमात्र महिला संचालित ब्रांड है, जो हाइपरलोकल कंटेंट बनाता है और कई डिजिटल प्लेटफॉर्म के ज़रिये हर महीने 15 मिलियन लोगों तक पहुंचता है.

लहर इस अद्भुत सफर का जश्न है जिसमें मीडिया के भविष्य, विविधता व समावेशी कहानियों के बारे में बात की जाएगी. उनके 21 सालों के ज़बरदस्त कार्य की खुशी मनाने के लिए दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में, खबर लहरिया के साथ सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक जुड़ें.

इवेंट की मुख्य बातें:

⦁ प्रतिष्ठित पत्रकारों और मीडिया उद्यमियों के साथ मीडिया विविधता, समावेशन और स्थिरता पर खास पैनल चर्चा.
⦁ खबर लहरिया की महिला पत्रकारों के साथ खुलकर बातचीत जहां दो दशकों में उनके द्वारा ग्रामीण इलाकों में की गई रिपोर्टिंग के सफर के बारे में बात होगी. 
⦁ खबर लहरिया के पत्रकारों द्वारा खींची गई तस्वीरों की फोटो प्रदर्शनी जो ग्रामीण भारत के सार को दर्शाती है. 
⦁ इन-हाउस प्रोडक्शन 'मीलों दूर' डॉक्यूमेंट्री की विशेष स्क्रीनिंग जो महिला ईंट-भट्ठा श्रमिकों के मार्मिक चित्रण को दर्शाती है. 
चंबल अकादमी का परिचय जो ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षित और सक्षम बनाने और डिजिटल दुनिया से जोड़ने का काम करता है.
⦁ ग्रामीण रिपोर्टिंग टूलकिट लॉन्च.
⦁ लोकप्रिय भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा लाइव म्यूज़िक परफॉर्मेंस. 
⦁ खबर लहरिया के विशेष प्रोडक्ट्स को खरीदने का अवसर जिसमें कई स्टिकर, डायरी, ज़ीन्स और फोटोबुक शामिल है.

बातचीत का हिस्सा बनें:

यह इवेंट से कहीं ज़्यादा है - यह एक आंदोलन है.

यह आपके लिए एक मौका है, मीडिया, पत्रकारिता व नारीवादी कहानियों पर परिवर्तनकारी संवाद की चर्चा का हिस्सा बनने का. गहन चर्चाओं में जुड़ें, प्रभावशाली विचार वाले लोगों से मिलें व भारत में मीडिया के विकास हेतु अपना योगदान दें.

आज ही रजिस्ट्रेशन करें: अपनी जगह सुरक्षित करें

लहर सभी के लिए है व प्रवेश भी पूरी तरह से निःशुल्क है, लेकिन आपको अपनी जगह सुरक्षित करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना ज़रूरी है. यहां रजिस्ट्रेशन करें:

किसी भी तरह के सवाल और जानकारी के लिए कृपया info@khabarlahariya.org या इस वेबसाइट पर https://khabarlahariya.org/lahar/ जाएं.

इवेंट की जानकारी

क्या: लहर - खबर लहरिया कॉन्क्लेव 
कब: 26 अगस्त, सुबह 10 बजे से 8 बजे तक 
कहां: इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली 

वीडियो: प्रचार-प्रसार: कैसे देगा महंगाई को मात बनारस का साड़ी उद्योग?

Advertisement