The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • ICC ODI rankings: 3 of Top 5 b...

ICC वनडे रैंकिंग्स: टॉप-5 बल्लेबाजों में तीन इंडिया के हैं

2019 वर्ल्ड कप से पहले इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है

Advertisement
Img The Lallantop
एशिया कप से टीम में कइयों की रैंकिंग सुधर गई है.
pic
प्रवीण
30 सितंबर 2018 (Updated: 30 सितंबर 2018, 10:39 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एशिया कप 2018 इंडिया ने जीत लिया है. अब तैयारी वेस्टइंडीज से अपने ही घर में खेलने और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे की है. मगर इन सबके बीच इंडिया के लिए 2019 वर्ल्ड कप से पहले एक अच्छी खबर ये है कि क्रिकेट की दुनिया में वनडे रैंकिंग्स में टॉप-5 प्लेयर्स में से 3 हमारे हैं.  एशिया कप खत्म होने के बाद आई रैंकिंग्स में विराट कोहली नंबर 1 पॉजिशन पर जमे हुए हैं. बावजूद इसके कि कोहली ने एशिया कप नहीं खेला, कोहली सबसे ऊपर हैं. वहीं दूसरे नंबर पर हैं एशिया कप में भारत की कप्तानी करने और कप जिताने वाले रोहित शर्मा. रोहित की ये करियर की बेस्ट रैंकिंग है. इससे पहले रोहित रैंकिस में चौथे स्थान पर रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले रोहित शर्मा ने एशिया कप की पांच पारियों में 105.67 के औसत से 317 रन बनाए हैं.
India rankings
विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन लाल गेंद के खेल में टॉप पर हैं.

वहीं टूर्नामेंट में मैन ऑफ दू टूर्नामेंट रहे शिखर धवन को रैंकिंग्स में 4 अंकों का उछाल मिला है. एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले धवन नंबर 5 पर आ गए हैं. पहले 9वें नंबर पर थे. धवन ने एशिया कप में 5 पारियों में 68.40 के औसत से 342 रन बनाए हैं जिनमें 2 सेंचुरी शामिल हैं. इन तीन बल्लेबाजों के अलावा इंडिया के जसप्रीत बुमराह 797 पॉइंट्स के साथ अभी भी नंबर एक वनडे बॉलर बने हुए हैं. दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान हैं जिनके हिस्से 788 पॉइंट्स हैं. तीसरे नंबर पर अपने कुलदीप यादव हैं जिनके नाम 700 पॉइंट्स हैं. कुलदीन ने 3 स्थान की प्रगति करके अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है. कुलदीप ने एशिया कप में 10 विकेट लिए हैं.
वनडे टीम रैंकिंग्स में टीम इंडिया अभी दूसरे नंबर पर है. पहले स्थान पर इंग्लैंड काबिज है. इंग्लैंड के 127 पाइंट हैं और इंडिया के 122. तीसरे स्थान पर 112 पॉइंट्स वाली न्यूजीलैंड है.


लल्लनटॉप वीडियो भी देखें-

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement