'शहीद पापा की तरह मैं भी देश की खातिर आर्मी जॉइन करूंगा'
शहीद सूबेदार करनैल सिंह ने 3 दिन पहले परिवार से की थी फोन पर बात. जानिए बेटे को क्या दी थी सलाह...
Advertisement

फोटो - thelallantop
उड़ी अटैक में हमारे 18 जवान शहीद हुए. शहीदों का शव अब धीरे-धीरे उनके घर पहुंचाया जा रहा है. शवों का घर पहुंचना किसी भी सदी के लोगों के लिए सबसे मुश्किल काम रहता होगा. सूबेदार करनैल सिंह का शव भी जम्मू कश्मीर के छिबू चाक के उनके घर ले जाया गया. बेटे अनमोल ने शहीद पिता की चिता को आग लगाई. अनमोल ने कहा,तीन रोज पहले जिन पापा से हंसते हुए बात हुई थी. उनकी लाश को जलाने का कठोर काम.
अनमोल जब अपने पिता का अंतिम संस्कार कर रहे थे. तब आसपास खड़े लोग भारत माता के जयकारे लगा रहे थे. मिलिट्री ऑनर के साथ सूबेदार करनैल सिंह का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. बताते हैं कि सूबेदार करनैल सिंह अपने परिवार से पहले ऐसे थे, जो आर्मी जॉइन किए थे. उम्र थी 18 बरस. करनैल के छोटे भाई ने कहा, 'करनैल बचपन से ही आर्मी में शामिल होना चाहते थे.' अब करैनल दुनिया में नहीं हैं. करनैल के घर में 28 साल की बूढ़ी मां. वाइफ गीता और तीन बेटे अनमोल, अरुण और शिवम हैं. अरुण 9वीं और शिवम दूसरी क्लास में है. अनमोल बीए फर्स्ट ईयर में है. बताते हैं कि करनैल ने परिवार से वादा किया था कि वो जल्द ही छुट्टी लेकर घर आएंगे. करनैल सिंह घर आए तो सही, लेकिन... https://www.youtube.com/watch?v=XPiZhXp2wXY'मैं अपने पापा की शहादत पर फख्र करता हूं. पापा ने देश के लिए अपनी जान दी. अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद मैं भी पिता के सपनों को पूरा करने के लिए आर्मी जॉइन करूंगा. पापा मुझसे हमेशा कहते थे कि बेटा कड़ी मेहनत किया करो, ताकि एग्जाम में अच्छे नंबर आ सकें. पापा से मेरी आखिरी बार बात तीन दिन पहले हुई थी.'
ये भी पढ़ें...