16 अगस्त 2016 (Updated: 16 अगस्त 2016, 07:40 AM IST) कॉमेंट्स
Small
Medium
Large
Small
Medium
Large
ओडिशा सरकार में मंत्री हैं जोगेंद्र बेहरा. 15 अगस्त को एक प्रोग्राम में शिरकत करने गए थे. उनके सैंडल के स्ट्रैप्स खुल गए, तो अपने पर्सनल सिक्योरिटी अफसर से स्टेज पर ही सैंडल पहनाने को बोल दिया. इसके बाद जब वीडियो वायरल हुआ तो कहा, 'मैं वीआईपी हूं.'
ओडिशा के जिला बोलंगीर में लोइसिंगा विधानसभा सीट से MLA हैं जोगेंद्र बेहरा. बीजू जनता दल की सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग राज्यमंत्री हैं. इंडिपेंडेंस डे के मौके पर क्योंझर में एक प्रोग्राम था. प्रोग्राम में चीफ गेस्ट बनकर गए थे जोगेंद्र बेहरा. वो झंडा फहराने के बाद स्टेज पर थे. तभी उन्होंने अपने पर्सनल सिक्योरिटी अफसर से सैंडल पहनाने को कहा. अफसर ने जब उन्हें स्टेज पर ही सैंडल पहनाए, तो उसका वीडियो मीडिया में वायरल हो गया.
ये रहा वो वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=sUDa_TgsPus
जब मंत्री जी से इस बारे में पूछा गया, तो उनका जवाब था कि वो वीआईपी हैं. उन्होंने झंडा फहराया, सिक्योरिटी अफसर ने नहीं.
इस प्रोग्राम में सैकड़ों लोग मौजूद थे. सैंडल पहनाने को लेकर बीजू जनता दल की विरोधी पार्टियों ने आलोचना की. बीजेपी के बिस्वाभूषण हरिचंदन ने कहा, 'मंत्री को सबसे एक जैसा व्यवहार करना चाहिए. सैंडल पहनने से लोगों में क्या मैसेज जाएगा.' बीजद के सूर्यनारायण ने बचाव करते हुए कहा, 'वह बुजुर्ग हैं और घुटनों के दर्द से परेशान हैं. वह खुद अपने सैंडल के स्ट्रैप नहीं लगा सकते, इसलिए उन्होंने सिक्योरिटी अफसर की मदद ली. ये एक बाप-बेटे का रिश्ते जैसा है.'
अक्टूबर 2015 में भी एक जूता केस हुआ था. केरल विधानसभा के अध्यक्ष एन सक्तन ने अपने ड्राइवर से सैंडल पहने थे. मामला गरमाया तो उन्होंने भी बीमारी का बहाना लेकर मामले को रफा-दफा किया था.