पति ने 3 करोड़ की खातिर छोड़ा साथ, बीवी ने ऐसा सबक सिखाया कि ताउम्र याद रखेगा!
ये खबर हर उस पति के लिए सबक है, जो पैसा आते ही रिश्तों को दो कौड़ी का समझ लेते हैं. यहां एक शख्स ने रिटायरमेंट पर मिले तीन करोड़ रुपये जेब में डाले और पत्नी को छोड़ गांव चला गया. लेकिन पत्नी ने जो जवाब दिया, उसने पति की दुनिया ही बदल दी. आज वह आदमी तन्हाई और पछतावे में जिंदगी काट रहा है, जबकि पत्नी नई राह पर आगे बढ़ चुकी है.

पति ने तीन करोड़ रुपये जेब में आते ही पत्नी को छोड़ दिया और गांव की राह पकड़ ली. लेकिन जब गलती का एहसास हुआ, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. बीवी ने वापस "हां" कहने की जगह ऐसा रास्ता चुना कि पति सारी उम्र नहीं भूल पाएगा. ये खबर दुनियाभर के पतियों के लिए आंख खोलने का काम करेगी.
दरअसल, मामला है जापान का. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक यहां यामादा और उनकी पत्नी कीको सालों से साथ रह रहे थे. दो बेटे, शहर में नौकरी और आरामदायक जिंदगी… सबकुछ ठीक चल रहा था. लेकिन जैसे ही यामादा की उम्र 60 हुई और रिटायरमेंट आया, उन्होंने फैसला किया-अब बस, बाकी की जिंदगी गांव में ही बितानी है.
पत्नी कीको को यह विचार बिल्कुल रास नहीं आया. शहर की चकाचौंध और आधुनिक लाइफस्टाइल की आदी हो चुकीं कीको गांव की सादगी और तन्हाई में खुद को कैद नहीं करना चाहती थीं. पति-पत्नी के बीच खटपट बढ़ी और आखिरकार दोनों ने जापान के मशहूर कॉन्सेप्ट ‘सोत्सुकोन’ को अपनाया-यानी शादी टूटे बिना अलग-अलग रहना.
यामादा ने रिटायरमेंट पर मिले करीब 50 मिलियन येन (लगभग 3 करोड़ रुपये) उठाए और गांव लौट गए. पुश्तैनी घर की मरम्मत करवाई, पैसा खर्च किया और सोचा-अब जिंदगी मजे से गुजरेगी. लेकिन हकीकत कुछ और ही थी.
जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि घर सिर्फ ईंटों और छत से नहीं बनता. परिवार के बिना वो चारदीवारी बस तन्हाई का अड्डा है. छोटे-छोटे काम, खाना पकाना, सबकुछ मुश्किल होने लगा. नतीजा-जीवन सिमटकर इंस्टेंट नूडल्स और फ्रोजन सब्ज़ियों तक रह गया.
इधर कीको की किस्मत पलट गई. उन्होंने टोक्यो में एक हैंडमेड वर्कशॉप शुरू की, जो देखते ही देखते खूब फलने-फूलने लगी. सोशल मीडिया पर जब यामादा ने अपनी पत्नी की मुस्कुराती तस्वीरें और उनके बिज़नेस की सफलता देखी तो दिल बैठ गया.
उन्होंने कहा-
“लगता है, मेरे बिना भी वह बहुत खुश है.”
यामादा ने अब मान लिया है कि उनका फैसला गलत था. लेकिन देर से आई समझदारी रिश्तों की दरारें नहीं भर पाई. बेटों से भी उनका नाता लगभग टूट चुका है. अब उनके पास है तो बस-पैसा, तन्हाई और पछतावा.
वीडियो: कोर्ट ने पत्नी को गुजारा भत्ता देने का ऑर्डर दिया, पति चेन स्नैचर बन गया