The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Huge Protests In saharanpur de...

यूपी में बवाल के बाद एक्शन में योगी सरकार, सहारनपुर में 45 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

सहारनपुर और देवबंद में भी जुमे की नमाज के बाद हुआ था बवाल

Advertisement
saharanpur
सहारनपुर जिले में भी जुमे की नमाज के बाद लोग सड़कों पर उतर आए | फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
10 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद भाजपा से निष्कासित नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ शुक्रवार, 10 जून को देशभर में प्रदर्शन हुए. उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा बवाल हुआ. लखनऊ, मुरादाबाद, प्रयागराज के साथ-साथ सहारनपुर जिले में भी जुमे की नमाज के बाद लोग सड़कों पर उतर आए और नूपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की.

मस्जिद से निकलकर घंटाघर पहुंचे प्रदर्शनकारी

आजतक के मुताबिक सहारनपुर में जामा मस्जिद से नमाजी भीड़ के साथ घंटाघर पहुंचे और यहां पुलिस के कई बड़े अधिकारियों की मौजूदगी में प्रदर्शन किया. बताते हैं कि देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गई और हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस को स्थिति संभालने के लिए हल्के बल का प्रयोग करना पड़ा. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि सहारनपुर में भीड़ ज्यादा हो गई थी, लेकिन अब हालात काबू में कर लिए गए हैं.

सहारनपुर में प्रदर्शनकारियों की भीड़ को खदेड़ती पुलिस | फोटो: आजतक 
पुलिस ने क्या बताया?

सहारनपुर पुलिस ने एक ट्वीट में बताया,

'सहारनपुर के घंटाघर पर कुछ लोग जुमे की नमाज के बाद बिना अनुमति के विरोध प्रदर्शन के लिए जमा हो गए थे. इन्हें पुलिस द्वारा तत्काल तितर-बितर कर दिया गया. संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है.'

देवबंद में भी हुआ बवाल  

आजतक की खबर के मुताबिक सहारनपुर जिले के देवबंद की रशीदिया मस्जिद में नमाज के बाद कुछ युवकों ने बाहर निकलते ही नारेबाजी शुरू कर दी. बताते हैं कि नारेबाजी कर रहे युवकों को पहले पुलिस ने समझाया, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद भगदड़ मच गई. पुलिस के मुताबिक स्थिति कंट्रोल में है. फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.

देवबंद में प्रदर्शनकारियों को समझाती पुलिस | फोटो: आजतक
45 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार 

प्रदर्शन के कुछ देर बाद सहारनपुर जिले के एसएसपी आकाश तोमर ने एक ट्वीट में बताया,

‘सहारनपुर जिले में अब तक बिना अनुमति धरना प्रदर्शन में शामिल 45 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है! सभी पर कड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.'

सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

यूपी में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. आजतक के मुताबिक योगी ने कहा कि जहां-जहां शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश हो रही है, वहां कड़ी कार्रवाई की जाए, ऐसी व्यवस्था बनाएं जिससे सुरक्षा व्यवस्था से कोई खिलवाड़ ना होने पाए. अधिकारी सभी स्थानों की कड़ी मॉनिटरिंग करें.

वीडियो देखें | UP के सहारनपुर में लूटेरों ने जैसे लूट की, वो देख पूरा शहर क्यों खौफ में है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement