The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • how to get blood from a blood bank step by step know full procedure faq

ब्लड बैंक से खून मिलने की एक-एक जानकारी यहां जानिए

जो लोग रक्त दान करते हैं, उनके दिमाग में भी कई तरह के सवाल होते हैं कि जो खून उन्होंने दिया है वो किस तरह मरीज तक पहुंचेगा.

Advertisement
blood bank faq
ब्लड बैंक से खून कैसे मिलेगा? (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
28 जुलाई 2022 (Updated: 28 जुलाई 2022, 09:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ दिन पहले आंध्र प्रदेश के एक प्राइवेट ब्लड बैंक में खून बेचे जाने का मामला सामने आया था. प्रशासन ने अचानक छापेमारी की तो पता चला कि वहां थैलेसीमिया के मरीजों को खून बेचा जा रहा था, जबकि रजिस्टर में लिखा गया था कि मरीजों को फ्री में खून दिया जा रहा है. इस मामले के बाद कई लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर ब्लड बैंक से खून लेने का प्रोसेस क्या है.

सड़क हादसे में घायल, कोई एनिमिक महिला या फिर किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति के लिए खून की तलाश में ब्लड बैंक (Blood Bank) का रुख करना पड़ता है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर ब्लड बैंक से खून लेने की क्या प्रक्रिया होती है और इसके लिए किन चीजों की जरूरत होती है. इसके अलावा जो लोग रक्त दान करते हैं, उनके दिमाग में भी कई तरह के सवाल होते हैं, कि जो खून उन्होंने दिया है वो किस तरह मरीज तक पहुंचेगा.

1. ब्लड बैंक से खून लेने की क्या प्रक्रिया है?

हेमेटोलॉजिस्ट डॉ. राहुल भार्गव ने दी लल्लनटॉप से बातचीत में इस पूरे प्रोसेस के बारे में बताया है. इसे उदाहरण के जरिए समझते हैं. मान लीजिए राहुल का एक्सिडेंट हो जाता है और ब्लड लॉस के चलते उसे खून की जरूरत है. राहुल का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव (A+) है. उसके लिए खून लेने उसका कोई परिजन ब्लड बैंक जाता है. तो सबसे पहले पेशेंट राहुल का ब्लड ग्रुप/टाइप पता किया जाएगा.

इसके बाद जरूरत होगी फिजिशियन द्वारा लिखे गए रिक्विजिशन लेटर की. उसमें लिखा होगा कि राहुल को A+ खून की जरूरत है. इसके साथ ही परिजन को राहुल का ब्लड सैंपल लेकर जाना होगा और बताना होगा कि कितने यूनिट खून की जरूरत है. इसके बाद ब्लड बैंक राहुल के ब्लड सैंपल के साथ खून को क्रॉस मैच करेगा और जरूरत के हिसाब से खून मिल जाएगा.

2. ब्लड बैंक में खून की क्या कीमत होती है?

डॉ. राहुल भार्गव बताते हैं कि ब्लड बैंक में प्रति यूनिट खून की कीमत लगभग 1000 रुपये होती है. वहीं अगर बिना NAT टेस्ट के खून लेते हैं तो प्रति यूनिट कीमत लगभग 1650 रुपये होती है. NAT टेस्ट के जरिए खून में किसी भी इन्फेक्शन के जोखिम को कम किया जा सकता है.

3. ब्लड बैंक को मुफ्त में खून मिलता है तो उसे बेचते क्यों है, फ्री में क्यों नहीं देते?

खून को टेस्ट करने, स्टोर करने और उसके ट्रांसपोर्टेशन में काफी पैसा खर्च होता है. इसके अलावा ब्लड बैंक और वहां के स्टाफ को चलाने में भी खर्चा होता है.

4. ब्लड बैंक में कितने दिनों तक रखा जा सकता है खून?

किसी भी ब्लड बैंक में खून को तीन अलग-अलग हिस्सों में रखा जाता है. वो हैं रेड सेल्स, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा. ब्लड के रेड सेल्स को रेफ्रिजिरेटर्स में मायनस 6 डिग्री सेल्सियस पर 42 दिनों तक रखा जा सकता है. वहीं प्लेटलेट्स को एगिटेटर्स में रूम टेंपरेचर पर पांच दिनों के लिए रखा जाता है. खून का प्लाज्मा फ्रीजर्स में एक साल के लिए भी रखा जा सकता है.

5. खून डोनेट करने के बाद क्या होता है?

डोनेट किया हुआ खून एक प्रोसेस के जरिए टेस्ट किया जाता है. डोनेशन की सारी जानकारी कम्प्यूटर्स में स्कैन कर रखी जाती है. फिर ब्लड क्लिनिंग प्रोसेस में खून को तीन हिस्सों में बांटा जाता है. रेड सेल्स, प्लेटलेट्स और प्लाज़मा. ब्लड टाइप/ग्रुप से लेकर डिज़ीज़ और इंफेक्शन चेक किए जाते हैं. इसके बाद लेबल लगाकर खून को स्टोर कर दिया जाता है.

6. ब्लड डोनेट करने के लिए क्या जरूरी है?

ब्लड डोनर की उम्र 16 साल से ऊपर और 60 साल से कम होनी चाहिए. शरीर का औसत वजन 45 किलोग्राम होना चाहिए. हीमोग्लोबिन की मात्रा 12.5 gm/dl. होनी जरूरी है. स्वस्थ पुरुष-महिलाएं दोनों ही हर 3 महीने में रक्तदान कर सकते हैं. पहली बार खून डोनेट कर रहे हैं तो आईडी कार्ड साथ ले जाएं. हेल्थ से जुड़ी कोई परेशानी हो या देश से बाहर यात्रा की हो तो पहले बताएं. जांच में पल्स, टेंप्रेचर और ब्लड प्रेशर चेक होगा.

7. ब्लड डोनेट करने से क्या फायदा?

इसके कई हेल्थ बेनिफिट्स हैं. ब्लड डोनेट करने से नए ब्लड सेल्स का उत्पादन बढ़ता है, दिल की सेहत में सुधार होता है और कॉलेस्ट्रोल लेवल पर रहता है. स्ट्रोक और कैंसर का रिस्क कम होता है. इसके अलावा डोनर कार्ड से रक्तदाता खुद के लिए और उसके परिजनों के लिए राशन कार्ड या अन्य कोई पहचान का दस्तावेज दिखाकर जरूरत होने पर ब्लड बैंक से खून ले सकते हैं.

8. क्या ऑनलाइन ब्लड मिल सकता है?

देश के किसी भी राज्य और जिले के ब्लड बैंक में खून की उपलब्धता की जानकारी के लिए आप blood bank.nhp.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. आपको राज्य और जिले के साथ ब्लड बैंक का नाम दर्ज करना होगा. यहां आपको जिले के सभी रजिस्टर्ड ब्लड बैंकों के बारे में जानकारी मिलने के साथ खून की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिल जाएगी.

देखें वीडियो- क्या होता है ब्लड ग्रुप और इसके क्या मायने होते हैं?

Advertisement