The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • How did three trains collide i...

ओडिशा हादसा वास्तव में कैसे हुआ, एक-एक बात पता चल गई

ट्रेनें बेपटरी होकर टकराईं या टकराकर बेपटरी हुईं?

Advertisement
Odisha train accident
हादसे में 260 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. (फोटो: PTI)
pic
सुरभि गुप्ता
3 जून 2023 (Updated: 3 जून 2023, 03:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा के बालासोर में 2 जून को हुए भयानक रेल हादसे में 260 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 900 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस हादसे में तीन ट्रेनें शामिल थीं. एक मालगाड़ी और दो सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें - शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल सुपर फास्ट एक्सप्रेस और सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस. रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है. हालांकि, अभी भी ये सवाल बरकरार है कि इतना भयानक रेल हादसा हुआ कैसे.

पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से भिड़ी

ये ट्रेन हादसा 2 जून की शाम करीब 7 बजे हुआ. बालासोर जिले के बहनागा बाजार स्टेशन के पास. आजतक के ऋतिक मंडल की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा तब हुआ, जब चेन्नई की ओर जा रही शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस बहनागा बाजार स्टेशन से 300 मीटर की दूरी पर पटरी से उतर गई थी.

इंडियन एक्सप्रेस के अविषेक जी. दस्तीदार की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा कैसे हुआ, इस पर एक ज्वॉइंट-इंस्पेक्शन कराया गया. शुरुआती इंस्पेक्शन के मुताबिक इस रेल हादसे की संभावित वजह सिग्नलिंग एरर हो सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस को मेन लाइन से गुजरने के लिए ग्रीन सिग्नल दिया गया था और फिर सिग्नल वापिस ले लिया गया (लाल हो गया). लेकिन ट्रेन लूप लाइन में चली आई और वहां पहले से खड़ी मालगाड़ी से टकरा कर पटरी से उतर गई. 

फिर हावड़ा एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस के मलबे से भिड़ी

कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन, मालगाड़ी के पिछले हिस्से पर चढ़ गया. और उसके डिब्बे बेपटरी होकर पलट गए. कुछ डिब्बे एक दूसरे ट्रैक पर भी छिटक गए. इसी पर दूसरी दिशा से तेज रफ्तार में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आ रही थी. ये ट्रेन कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों से टकरा गई. इससे उस ट्रेन के भी 3-4 डिब्बे पटरी से उतर गए. 

रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने भी हादसे पर यही जानकारी देते हुए बताया,

"शाम करीब 7 बजे, शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे बालेश्वर के पास पटरी से उतर गए और अपोजिट ट्रैक पर गिर गए. थोड़ी देर बाद, यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक और ट्रेन पटरी से उतरे उन डिब्बों से टकरा गई. इस वजह इस ट्रेन के भी 3-4 कोच पटरी से उतर गए."

दोनों ट्रेनों के 17 कोच पटरी से उतर गए और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. बालासोर में हुए इस हादसे को लेकर रेलवे ने जांच कमेटी बना दी है. 

ये भी पढ़ें- "हम रेंग कर ट्रेन से बाहर निकले... चारों तरफ शव पड़े थे", ट्रेन हादसे की दर्दनाक कहानियां

वीडियो: भारतीय रेलवे ने इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन बंद कर दी, वजह जान हैरान रह जाएंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement