The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Hotel Mumbai based on 26/11 Mumbai Attacks Dialogues based on real Phone Transcripts

26/11 अटैक: 'होटल मुंबई' बताएगी ताज के गेस्ट्स अपनी फैमिली से तब क्या बातें कर रहे थे

हमले के सर्वाइवर्स से बात करके फिल्म के डायलॉग्स लिखे गए हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
इस घटना पर रामगोपाल वर्मा 2013 में नाना पाटेकर को लेकर ‘द अटैक्स ऑफ 26/11’ नाम की फिल्म बना चुके हैं.
pic
नेहा
26 नवंबर 2019 (Updated: 26 नवंबर 2019, 06:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

26/11. आज की तारीख. साल 2008 में इसी तारीख को मुंबई के होटल ताज पर आतंकी हमला हुआ था. लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों ने मुंबई को बम धमाकों और गोलीबारी से दहला दिया था. इस हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे. 300 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. आज इस हमले की 11वीं बरसी है.

इस आतंकी हमले पर फिल्म आ रही है. नाम है 'होटल मुंबई'. इसे ऑस्ट्रेलियन फिल्ममेकर एंथनी मरास ने बनाया है. इस फिल्म में घटना के वक्त लोगों के बीच हुई बातचीत को फिल्म में शामिल किया गया है. मारस और फिल्म के सह-लेखक जॉन कोली ने पुलिस, होटल ताज के स्टाफ और सरवाइवर्स के बीच फोन पर हुई वास्तविक बातचीत को सुनकर फिल्म के डायलॉग्स लिखे हैं. ताकि घटना को फिल्म में वैसा का वैसा दिखाया जा सके और डायलॉग्स असली लगें.

मरास कहते हैं,


ये सब तब शुरू हुआ जब मैंने सर्वाइविंग मुंबई डॉक्यूमेंट्री देखनी शुरू की. हमें काफी आसानी से ट्रांसक्रिप्ट्स (लोगों के बीच हुई असली बातचीत की रिकॉर्डिंग) मिल गईं. साथ ही हम आसानी से इस हादसे के सर्वाइवर्स तक पहुंच पाए. हमने उनकी कहानियों को सुनने और फोकस करने पर लंबा वक्त गुजार दिया. हम जानना चाहते थे कि उन सर्वाइवर का एक्सपीरियंस कैसा था. हम उन्हें सुनना चाहते थे. इसलिए हम उन लोगों से मिले या वीडियो कॉल पर बात की. ताकि उन्हें समझ सकें.

'होटल मुंबई' की ये पहली फुल लेंग्थ फीचर फिल्म है. फिल्म में अर्जुन नाम के वेटर का रोल किया है देव पटेल ने. होटल के एक्सक्यूटिव शेफ हेमंत ओबेरॉय के रोल में दिखाई देंगे अनुपम खेर. हेमंत को इस हमले के दौरान पैनिक करने की बजाय पूरी शांति से लोगों की सेफ्टी पर काम करने के लिए जाना जाता है. असल घटना में दो विदेशी कपल शामिल थे. लेकिन इस फिल्म में दोनों ही कपल्स के अनुभवों को मिलाकर एक कपल बना दिया गया है, जो आपस में डिसाइड करते हैं कि अपने छोटे बच्चे को बचाने के लिए किसी एक को अपनी कुर्बानी देनी पड़ेगी.


Dd
वेटर अर्जुन के रोल में देव पटेल और बॉस के रोल में अनुपम खेर.

फिल्म में इस कपल का रोल कर रहे है ‘कॉल मी बाय योर नेम’ में ऑलिवर का रोल करने वाले आर्मी हैमर. और उनकी पत्नी ज़ाहरा के रोल में हैं ईरानी-ब्रिटिश एक्टर नाज़नीन बोनियादी. नाज़नीन ‘आयरनमैन’ (2008), ‘शिरिन इन लव’ (2012) और ‘बेन हर’ (2016) जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. ‘उड़ता पंजाब’ और ‘कमांडो 2’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके सुहैल नैय्यर ने एक आतंकवादी का रोल किया है. संभवत: अजमल कसाब का.

दुनियाभर के कई प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल्स में प्रदर्शन के बाद ये फिल्म 14 मार्च, 2019 को ऑस्ट्रेलिया और 22 मार्च को अमेरिका में रिलीज़ हो चुकी है. इंडिया में पहले इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाना था. लेकिन नेटफ्लिक्स के साथ कुछ दिक्कत हो गई और प्लैटफॉर्म ने अपने हाथ पीछे खींच लिए. अब इस फिल्म को ज़ी स्टूडियोज़ 29 नवंबर को इंडिया में रिलीज़ करने जा रही है.

फिल्म ‘होटल मुंबई’ का हिंदी ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं:




Video : 'पति पत्नी और वो' में कार्तिक आर्यन के विवादित डायलॉग पर भूमि पेडनेकर ने क्या कहा?

Advertisement