जब इंसान ने इंसान के ही बच्चों को काटकर खाया, हड्डियां देखकर सिहर गए वैज्ञानिक
स्पेन के अटापुर्का में ग्रैन डोलिना नाम की गुफा में खुदाई चल रही थी. खुदाई करने वाली टीम को बच्चे की गर्दन की हड्डी मिली है. जिस पर मिले निशान से पता चलता है कि बच्चे को शिकार की तरह काटा और खाया गया था.

स्पेन के वैज्ञानिकों ने मानव इतिहास की एक चौंकाने वाली परत उधेड़ी है. आर्कियोलॉजिस्ट को ऐसे प्रमाण मिले हैं, जो बताते हैं कि लगभग 8.5 लाख साल पहले मानव छोटे बच्चों को मारकर खा जाते थे. यह खोज उत्तरी स्पेन में स्थित ग्रैन डोलिना गुफा से हुई है. खुदाई के दौरान बच्चे की गर्दन की हड्डी मिली है. जिस पर मिले निशान से पता चलता हैं कि बच्चे को शिकार की तरह काटा और खाया गया था.
NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक स्पेन के अटापुर्का में ग्रैन डोलिना नाम की गुफा में खुदाई चल रही थी. खुदाई करने वाली टीम को बच्चे की गर्दन की हड्डी मिली है. यह खुदाई कैटालोनिया इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन पेलियोइकोलॉजी और सोशल इवोल्यूशन (IPHES) की टीम द्वारा की जा रही थी. इस हड्डी पर काटने और अलग करने के स्पष्ट निशान हैं. यह बताते हैं कि उस समय इस बच्चे का सिर शरीर से अलग किया गया था. यानी ऐसे जैसे कोई शिकारी अपने शिकार के साथ करता है.
रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे की मौत के समय उम्र 2 से 4 साल रही होगी. बच्चे की हड्डी पर दांत से काटने के निशान भी मिले हैं. शोधकर्ताओं का मानना है कि यह हड्डी होमो एंटेसेसर (Homo Antecessor) नामक प्रजाति से संबंधित है. जिसे होमो सेपियन्स (आधुनिक इंसान) और निएंडरथल (अब विलुप्त हो चुकी प्रजाति) दोनों का अंतिम पूर्वज माना जाता है.
इस खुदाई की सह-निर्देशक डॉ. पालमिरा सालादी ने बताया,
यह एक छोटे बच्चे की हड्डी है. उस पर जो कट के निशान मिले हैं. वो बहुत ही स्पष्ट हैं. ये दर्शाते हैं कि इसे शिकार की तरह खाया गया है. जैसे जानवर अपने शिकार के साथ करते हैं. नरभक्षण (Cannibalism) की घटनाएं मानव इतिहास में पहले भी दर्ज हुई हैं. लेकिन इतनी पुरानी और छोटे बच्चे से जुड़ी घटना पहली बार सामने आई है.
Homo Antecessor आमतौर पर आज के इंसानों से छोटे और मोटे कद के थे. वे 8 लाख साल पहले रहा करते थे. उनके दिमाग का आकार भी इंसानों की अपेक्षा छोटा था. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह खोज एक अहम संकेत है. यह दिखाता है कि हमारे पूर्वज खाने के लिए अपने ही समुदाय के लोगों को निशाना बनाते थे. उन्हें एक खाद्य स्रोत के रूप में इस्तेमाल करते थे.
वीडियो: सांइसकारी: हर्ड इम्युनिटी पर स्पेन की इस स्टडी से कई ज़रूरी बातें सामने आईं हैं