The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Hindu shopkeeper shot for aski...

पाकिस्तान में हिंदू दुकानदार ने मांगे बकाया 500 रुपये, मिली गोली

दो महीने पहले ले गई थी कपड़ा. क्वॉलिटी खराब बताकर पैसे देने से इनकार कर दिया.

Advertisement
Img The Lallantop
इलाज के दौरान प्रकाश
pic
लल्लनटॉप
23 अगस्त 2016 (Updated: 23 अगस्त 2016, 12:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पाकिस्तान के कशमोर में एक हिंदू व्यापारी को दो लोगों ने गोली मार दी. क्योंकि वो ग्राहक से अपने बकाया 500 रुपये मांग बैठा था. उस जख्मी व्यापारी को पास के अस्पताल गुदू ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. कशमोर पाकिस्तान के सिंध में एक जिला है. जहां के मंदिर गली इलाके में 23 साल के प्रकाश कुमार की कपड़ों की दुकान है. दो महीने पहले एक औरत प्रकाश की दुकान से 500 रुपये के कपड़े ले गई थी. वो भी उधार. सोमवार को वो औरत फिर से प्रकाश की दुकान में आई. प्रकाश ने अपने बकाया पैसे उससे मांगे. जिस पर उस औरत ने कपड़े की क्वॉलिटी खराब बताते हुए पैसे देने से मना कर दिया. प्रकाश को ये बात अटपटी लगी. उन्होंने कहा, 'आज जब मैं आपसे पैसे मांग रहा हूं, तो आप कपड़े की क्वॉलिटी पर सवाल उठा रही हैं. अगर कपड़े खराब ही थे तो आप पहले क्यों नहीं आई. और दो महीने बाद कपड़ा कौन लौटाता है?' प्रकाश की इस बात से औरत गुस्सा गई. घर गई और अपने रिश्तेदारों को पूरा किस्सा सुना डाला. तैश में आकर तुरंत उसके रिश्तेदार प्रकाश की दुकान पर जा धमके. बहस होने लगी. कुछ देर बाद उस औरत के रिश्तेदारों ने प्रकाश को गोली मार दी. और वहां से फुर्र हो गए. घायल प्रकाश को पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर के मुताबिक अब उसकी हालत ठीक है. प्रकाश जहां रहते हैं, उस इलाके में इस तरह के कांड अक्सर होते हैं. इस तरह के कांड से वहां के लोग भी डरे-सहमे हैं. प्रकाश खुद इतने डरे हैं कि पुलिस ने जब उनसे घटना की जानकारी मांगी तो उन्होंनेकुछ नहीं बताया. पाकिस्तान में हिंदुओं पर जुल्म कोई नई बात नहीं है. पर ये घटनाएं पिछले कुछ दिनों में बहुत बढ़ी हैं. कराची में कुछ दिन पहले एक हिंदू लड़के का मर्डर हो गया था. उसके बाद एक हिंदू डॉक्टर को भी गोली मार दी गई थी.
ये स्टोरी 'दी लल्लनटॉप' के साथ इंटर्नशिप कर रहे अमितेश ने लिखी है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement