The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Himachal Pradesh Kullu bus acc...

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में खाई में गिरी स्कूल बस, 16 की मौत

आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

Advertisement
Himachal Kullu bus accident
कुल्लू में खाई में गिरी बस (फोटो: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
4 जुलाई 2022 (Updated: 4 जुलाई 2022, 11:40 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) से एक बस हादसे की खबर आई है. यहां 4 जुलाई की सुबह एक प्राइवेट स्कूल बस खाई में गिर गई. इस हादसे में 16 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. इस बस में 45 लोग सवार थे. बस में स्कूल जा रहे बच्चे भी सवार थे. हादसे के बाद मौके पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है. घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है.

अचानक अनियंत्रित हो गई बस

ये हादसा हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के नियोली-शानशेर रोड पर सैंज घाटी के जांगला इलाके में हुआ. सुबह करीब 8 बजे एक बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी. उसी दौरान जांगला नाम की जगह पर बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. 

कुल्लू के डिप्टी कमिश्नर आशुतोष गर्ग ने बताया, 

स्कूल बस कुल्लू से सैंज जा रही थी. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. रेस्क्यू अभियान जारी है. घटना सुबह करीब 8 बजे हुई. माना जा रहा है कि स्कूल के बच्चे भी बस में थे. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

इस हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और प्रशासन की टीमें भी रवाना की गईं.

kullu bus accident
कुल्लू बस हादसा (फोटो: आजतक)

कुल्लू के SP गुरदेव शर्मा ने बताया कि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया. कुल्लू के डिप्टी कमिश्नर आशुतोष गर्ग के मुताबिक घायल हुए लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में ले जाया जा रहा है.

पीएम मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बस हादसे पर संवेदना जाहिर करते हुए घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक ट्वीट में कहा गया,

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं, वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे. स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव मदद दे रहा है.

इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया गया है. वहीं घायल लोगों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी. 

वीडियो- उत्तराखंड बस हादसा: मध्यप्रदेश के पन्ना से यमुनोत्री जा रही बस खाई में गिरी, 25 की मौत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement