The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Himachal Pradesh: 11 tourists ...

हिमाचल: रोपवे में 11 लोग फंसे, 4 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, सभी को बचाया गया

हिमाचल के परवाणू में हवा में अटकी केबल कार में 5 परिवारों के लोग मौजूद थे

Advertisement
himachal-cable-car-accident
हिमाचल प्रदेश के परवाणू में रोपवे खराब होने से हवा में फंसे टूरिस्ट | फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
20 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 05:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन जिले के (solan) के परवाणू (Parwanoo) इलाके में सोमवार, 20 जून को एक रोपवे (cable car) में दिक्कत आ गई. जिसकी वजह से केवल कार हवा में अटक गई और उसमें 11 टूरिस्ट फंस गए. करीब 4 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद प्रशासन ने सभी टूरिस्ट को सुरक्षित बचा लिया है. पुलिस के मुताबिक केबल कार में 5 परिवारों के 10 लोग फंसे हुए थे, जबकि एक व्यक्ति कोलकाता का रहने वाला था.

आजतक के ललित शर्मा के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची. थोड़ी देर बाद ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद 11 टूरिस्ट को बचाने के लिए दूसरी केबल कार ट्रॉली भेजी गई. इसके बाद एक-एक कर सभी को रेस्क्यू कर लिया गया.

सोनल में केबल कार से रेस्क्यू के दौरान की तस्वीर | फोटो: आजतक 

इससे पहले सोलन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वीरेंद्र शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए आजतक को बताया था,

'आज (20 जून) को दोपहर करीब 1:30 बजे परवाणू के टीटीआर में तकनीकी दिक्कत आने के कारण केबल कार बीच में अटक गई. केबल कार में फंसे पर्यटकों ने बताया है कि वे लोग रिजॉर्ट जा रहे थे, इसी दौरान कोई खराबी आने से टिंबर ट्रेल बीच में ही फंस गई है. रेस्क्यू ट्रॉली के जरिए उन्हें नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है.'

रेस्क्यू की गई एक महिला को संभालते लोग | फोटो : आजतक
सोलन के परवाणू में पहले भी हुई है ऐसी घटना

आजतक के मनजीत सहगल के मुताबिक सोलन के परवाणू क्षेत्र में इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई है. अक्टूबर, 1992 में यहां दस लोगों से भरी एक केबल कार हवा में अटक गई थी. तब ये लोग तीन दिन तक हवा में अटके रहे थे. उस समय आर्मी व एयर फोर्स के जवानों ने सैकडों फुट की ऊंचाई पर फंसे इन लोगों की जान बचाई थी. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हुई थी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement