'गुंडा' के इबू हटेला क्या मार्वल की इस फिल्म में नज़र आने वाले है?
जनता यकीन नहीं कर पा रही है.
Advertisement

सोशल मीडिया पर बात चल रही है कि मार्वल की आने वाली फिल्म 'इटर्नल्स' में 'गुंडा' वाले इबू हटेला भी नज़र आएंगे. फोटो - यूट्यूब
आप सबको बस ये बताना चाहता हूं कि जिस एक्टर ने आइकॉनिक इबू हटेला का किरदार निभाया, वो अब मार्वल की ‘द इटर्नल्स’ में नज़र आएंगे. इसकी झलक आप मार्वल के लाइनअप वीडियो में भी देख सकते हैं. कभी भी अपने सपनों के आगे हार नहीं माननी चाहिए.
तमिल, मलयालम, तेलुगु, कन्नड और हिंदी फिल्मों में नज़र आने वाली एक्ट्रेस वेदिका कुमार ने भी ये न्यूज़ शेयर की. लिखा,just wanted y’all to know that the actor who (among other parts) also played the iconic Ibu Hatella in Gunda (Harish Patel) has a part in Marvel’s The Eternals, glimpses of which we saw in the new lineup. Never give up on that dream 😅💯👏🏼 pic.twitter.com/MkGOoAsd0l
— Ankur Pathak (@aktalkies) May 4, 2021
हरीश पटेल सर को उनकी आने वाली फिल्म ‘द इटर्नल्स’ के लिए शुभकामनाएं. जिसे डायरेक्ट किया है ‘नोमैडलैंड’ के लिए ऑस्कर जीतने वाली डायरेक्टर क्लोइ ज़ाओ ने. अनगिनत बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों से लेकर हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों तक का उनका ये सफर प्रेरणादायक है. आपको बधाई हो सर.
Huge congratulations to actor Harish Patel sir 4 his next Marvel's #TheEternals directed by Academy winning Chloe Zhao of Nomadland. His illustrious journey 4m numerous blockbuster Indian films 2 being part of many prestigious Hollywood ventures is inspirational.Kudos to u sir 🙌 pic.twitter.com/jCAciauZqe — Vedhika (@Vedhika4u) May 5, 2021हालांकि, हरीश पटेल ने खुद ये न्यूज़ कंफर्म कर दी. इंडियन एक्स्प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा,
हां जिसे आपने टीज़र में देखा, वो मैं ही हूं. मैं 'इटर्नल्स' में काम कर रहा हूं. लेकिन इस बारे में ज़्यादा बात नहीं कर सकता. मेकर्स ने अभी तक मेरे किरदार का नाम भी अनाउंस नहीं किया है, और मैं इसके लिए उनका इंतज़ार करूंगा.ये पहला मौका नहीं है जब हरीश किसी हॉलीवुड फिल्म में नज़र आएंगे. इससे पहले आई ‘रन फैटबॉय रन’, ‘ऑल इन गुड टाइम’, ‘टुडेज़ स्पेशल’, ‘मिस्टर स्टिंक’ जैसी फिल्में भी उनकी फिल्मोग्राफी का हिस्सा हैं. अगर आपने मार्वल का रिलीज़ किया वीडियो नहीं देखा, तो नीचे देख सकते हैं - मार्वल की ‘इटर्नल्स’ में एंजेलिना जॉली, कुमैल ननजियानी, किट हेरिंगटन और रिचर्ड मेडन अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. ऑस्कर विनर क्लोइ ज़ाओ के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 05 नवंबर, 2021 को रिलीज़ होगी.