किसानों पर NSA लगाने की तैयारी में हरियाणा पुलिस, कुर्की और बैंक खाते होंगे सीज़
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने प्रदर्शनकारी किसान शुभकरण की मौत पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. वहीं हरियाणा पुलिस का भी बयान सामने आया है.
Advertisement
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने प्रदर्शनकारी किसान शुभकरण की मौत पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अपनी मांगों के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए 'दिल्ली चलो' मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं. इस बीच, हरियाणा में किसान संगठनों के पदाधिकारियों और आंदोलनकारी किसानों के खिलाफ वहां की पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत एक्शन की तैयारी शुरू कर दी है. वहीं हरियाणा पुलिस का भी इस पर बयान सामने आया है. जानने के लिए देखें वीडियो.