The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Haryana assembly election 2019: Exit polls predicts landslide victory for BJP

हरियाणा में बीजेपी या कांग्रेस, किसकी सरकार बनवा रहे हैं एग्जिट पोल?

असली नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.

Advertisement
Img The Lallantop
बीजेपी सीएम मनोहर लाल खट्टर और कांग्रेस के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा
pic
डेविड
21 अक्तूबर 2019 (Updated: 21 अक्तूबर 2019, 02:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर को खत्म हो गई. चुनाव आयोग का कहना है कि शाम 6 बजे तक 65 प्रतिशत वोटिंग हुई. हालांकि मतदान प्रतिशत के आंकड़े बदल भी सकते हैं क्योंकि 6 बजे के बाद भी वोटिंग जारी थी. वोटिंग के बाद ज्यादातर चैनलों ने एग्जिट पोल दिखाया. जो एग्जिट पोल आए हैं उनमें से ज्यादातर में हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है. यहां सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी या गठबंधन को 46 सीटों की जरूरत होगी. राज्य में विधानसभा की 90 सीटें हैं. किस एग्जिट पोल ने किस पार्टी को कितनी सीटें दी हैं. एबीपी न्यूज़ और सी वोटर बीजेपी-72 कांग्रेस-08 अन्य-10 रिपब्लिक-जन की बात बीजेपी-52-63 कांग्रेस-15-19 जेजेपी- 5-9 इनेलो 0-1 अन्य 7-9 सीएनएन-न्यूज18 इप्सोस एग्जिट पोल बीजेपी-75 कांग्रेस-15 इनेलो -0 टाइम्स नाऊ बीजेपी-69-73 कांग्रेस-9-13 जेजेपी-4-6 अन्य 2-4 हरियाणा में 1,82, 825,70 मतदाता हैं. हरियाणा की 90 सीटों पर कुल 1169 प्रत्याशी हैं. इनमें महिलाओं की संख्या 104 है. सभी 90 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, जबकि बीएसपी 87 और इनेलो 81 सीटों पर चुनाव मैदान में हैं. भाकपा 4 और माकपा 7 सीटों पर लड़ रही है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 434 है.
रोहतक के सुरेश टी स्टॉल पर हु्ड्डा, मोदी, खट्टर, 370, बेरोजरागी पर बातचीत

Advertisement