धर्मस्थल सामूहिक दफ़नाने के मामले में मुख्य व्हिसलब्लोअर बने एक पूर्व सफ़ाईकर्मचारी से एसआईटी के सामने पहली बार हुई बातचीत में, बिना किसी आधिकारिक निगरानीया रिकॉर्ड के, अज्ञात शवों को वन क्षेत्रों में दफ़नाने के चौंकाने वाले दावों काखुलासा हुआ है. क्या है पूरा मामला, अंदर की कहानी जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.