The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Haryana Ambala 6 people of the...

अपने मां-पापा, पत्नी और बेटियों को जहर दिया, खुद को फांसी लगा ली, बेटी का अगले दिन बर्थडे था!

मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Advertisement
Haryana Ambala death
दाएं से बाएं: बलाना गांव, DSP अंबाला जोगिंदर शर्मा (साभार- ANI)
pic
उदय भटनागर
26 अगस्त 2022 (Updated: 26 अगस्त 2022, 02:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा (Haryana) के अंबाला शहर (Ambala Death) में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. पुलिस को शव संदिग्ध हालत में मिले हैं, साथ ही मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.

आजतक की खबर के मुताबिक DSP अंबाला जोगिंदर शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, 

“अंबाला के बलाना गांव से पुलिस को सूचना मिली कि एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हुई है. सूचना पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दो बच्चों समेत परिवार छह सदस्यों के शव मिले. क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है. गांववालों से भी इसे लेकर पूछताछ की जा रही है.”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 34 साल का सुखविंदर सिंह अपने पिता संगत राम, मां महिंद्रो कौर और पत्नी रीना के साथ गांव में ही रहता था. उसकी 5 और 7 साल की दो बेटियां भी थीं. शुरुआती जांच के आधार पर जो जानकारी सामने आ रही है, उसके अनुसार 25 अगस्त की रात सुखविंदर सिंह ने सबसे पहले अपने माता-पिता, पत्नी और दोनों बच्चों को जहर दिया. इसके बाद खुद को फांसी लगा ली. खबरों के मुताबिक, आज 26 अगस्त को सुखविंदर सिंह की सबसे छोटी बेटी का जन्मदिन भी था.

मामले का खुलासा कैसे हुआ?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, सुखविंदर की बहन ने मोहल्ले में किसी को फोन किया. फोन पर सूचना दी कि उसके माता-पिता का फोन नहीं उठ रहा है. मोहल्ले वालों ने घर जाकर देखा. कोई जवाब नहीं आया. मोहल्ले वालों ने दरवाजा खुद खोल दिया. अंदर देखा तो संगत राम और महिंद्रो कौर बिस्तर पर पड़े हुए थे. इसके बाद मोहल्ले वालों ने परिवार के बाकी लोगों से संपर्क करके घटना की सूचना दी.

वीडियो- हरियाणा: डीएसपी को कुचलने से पहले ये बोला था डंपर का ड्राइवर, चश्मदीदों ने बताया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement