The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • hardvard chinese student compa...

एकता, दया और स्नेह का संदेश दे रही थी हार्वर्ड स्टूडेंट, पीछे दो लोग मुक्केबाजी कर रहे थे

घटना एक ओपन रेस्टोरेंट के पास हुई. यहां हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली यरोंग लुआना जियांग मीडिया को इंटरव्यू दे रही थीं. चीन से आईं जियांग एकता और मानवता पर संदेश दे रही थीं. उसी वक्त पीछे दो लोग एक-दूसरे को कूटने पर आमादा दिखते हैं.

Advertisement
hardvard chinese student  compassion and unity message while two men fight behind video viral
अमेरिका के एक ओपन रेस्टोरेंट की घटना है. (तस्वीर-X)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
2 जून 2025 (Published: 10:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में हार्वर्ड की एक होनहार छात्रा ‘एकता में है शक्ति’, ‘मानवता ही है असली धर्म’ और दुनियाभर में चल रहे तनाव पर संदेश दे रही थी. लेकिन ठीक उसी वक्त छात्रा के पीछे जो हुआ उसने उसके संदेश का मानो नाहक सा कर दिया. लड़की अपने शब्दों से दया-स्नेह की बातों से दिल जीतने की कोशिश कर रही थी. ठीक उसी वक्त बैकग्राउंड में ‘WWE’ लाइव चल रहा था. इस घटना का वीडियो वायरल है. इसे देखकर लोग तय नहीं कर पा रहे हैं- ज्ञान सुनें या फाइट देखें.

घटना एक ओपन रेस्टोरेंट के पास हुई. यहां हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली यरोंग लुआना जियांग मीडिया को इंटरव्यू दे रही थीं. चीन से आईं जियांग एकता और मानवता पर संदेश दे रही थीं. वह कहती हैं, “आज इंसानियत एक मुश्किल दौर से गुजर रही है. आज विचारों, जातियों और पहचान के आधार पर बहुत ज्यादा बंटवारा हो गया है. ऐसे समय में हमें ज्यादा नैतिक सोच की जरूरत है. ऐसी सोच जो हमें एक-दूसरे से जुड़ा हुआ महसूस कराए.”

जियांग ने ये भी कहा, “आज दुनिया में संघर्ष और भू-राजनीतिक तनाव चल रहे हैं. जब हम किसी विषय को लेकर बहुत ज्यादा भावुक हो जाते हैं, तब किसी और को ‘गलत’ या ‘दुश्मन’ मान लेना आसान हो जाता है. हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम एक-दूसरे को समझें और जुड़ने की कोशिश करें.”

लेकिन जियांग जब ये सब कह रही थीं, उसी वक्त पीछे दो लोग एक-दूसरे को कूटने पर आमादा दिखते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि दो अधेड़ उम्र के व्यक्ति एक-दूसरे को मुक्के मार रहे हैं. उनमें से एक गिर जाता है तो कोई तीसरा शख्स आकर उन्हें छुड़ाने की कोशिश करता है. एक बैग टांगे व्यक्ति कुछ कहता दिखता है. 

इस दौरान इंटरव्यू दे रही छात्रा को कुछ पता नहीं कि दुनिया में असल में चल क्या रहा है. उसका फोकस अपनी आदर्श बातों पर है.

अब इस वाकये का वीडियो दुनियाभर में वायरल हो रहा है. इसे देखकर लोग अलग-अलग कॉमेंट कर रहे हैं. स्टीव हाउरी नाम के यूजर ने चार्ली चैपलिन को याद करते हुए लिखा, “प्राइसलेस, यह बिल्कुल चार्ली चैपलिन की किसी पुरानी फिल्म जैसा है.”

जेरेमी विकरशेइमर नाम के यूजर ने ट्रंप की वीजा पॉलिसी पर टार्गेट करते हुए लिखा, "शर्मनाक बात है. मुझे समझ में आने लगा है कि वे चीनी छात्रों को वहां क्यों नहीं आने देना चाहते हैं."

टॉम चू नाम के यूजर ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए लिखा, "कैमरा इधर-उधर घूम जाना चाहिए था. वे किस बात पर लड़ रहे थे. यह दिखाना ज्यादा दिलचस्प होता."

Billi Bear ने कॉमेंट किया, “लोकतांत्रिक और स्वतंत्र देश में लोग अपनी इच्छानुसार कहीं भी, कभी भी सड़क पर लड़ सकते हैं.”

आपका इस वाकये पर क्या कहना है हमें कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.

वीडियो: हावर्ड प्रोफेसर ने बताया लॉकडाउन के बाद की दुनिया कैसी होगी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement