हापुड़: केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 9 लोगों की मौत, CM योगी ने दिए जांच के आदेश
शनिवार 4 जून की दोपहर ये हादसा हुआ. घटना जिले के पुलिस थाना धौलाना औद्योगिक क्षेत्र की है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. हालांकि, हादसा कैसे हुआ इसके पीछे का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है. यहां एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फट गया. इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत और करीब 19 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है. हादसा इतना बड़ा था कि लगातार हताहतों की संख्य़ा बढ़ रही है.
CM Yogi ने किया मदद का ऐलान
इंडिया टुडे से जुड़े तनसीम हैदर की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार 4 जून की दोपहर ये हादसा हुआ. घटना जिले के पुलिस थाना धौलाना औद्योगिक क्षेत्र की है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. हालांकि, हादसा कैसे हुआ इसके पीछे का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.
वहीं, घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए पोस्ट में लिखा गया,
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद हापुड़ स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है.
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
इसी थ्रेड में आगे सीएम की ओर से पीड़ितों को हर संभव मदद करने की बात कही गई है. ट्वीट में लिखा है,
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य कराने व मृतकों के परिजनों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं.
इसके साथ ही सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए और एक्सपर्ट्स से इस घटना की जांच कराई जाए.
Hapur DM और IG ने ये बतायाबताया जा रहा है कि घटना दोपहर के बाद हुई. शुरुआती जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. इस बारे में जानकारी देते हुए हापुड़ IG प्रवीण कुमार ने कहा,
हापुड़ के एक इलेक्ट्रॉनिक इक्वीपमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में धमाका हुआ है. घायलों का इलाज जारी है. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. जो भी इस हादसे का जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी.
वहीं, हापुड़ डीएम मेधा रुपम ने भी घटना की जांच की बात कही. उन्होंने कहा,
इस संबंध में एक समिति बनाई जाएगी. फॉरेंसिक टीम इस बात की जांच कर रही है कि यहां से कौन से केमिकल बरामद किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि यहां इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने की इजाजत दी गई थी. इस बात की जांच की जाएगी कि वहां असल में क्या हो रहा था. आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक इस विस्फोट में 9 लोगों की मौत और 19 के घायलों की जानकारी आई थी. हालांकि, हादसे में हताहतों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका है.
वीडियो- लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट में RDX का इस्तेमाल हुआ, ISI के शामिल होने की अशंका जताई गई