हनुमा विहारी: कोहली से भी ज्यादा एवरेज से रन बनाने वाला ये लड़का डेब्यू कर रहा है
घरेलू क्रिकेट की रन मशीन है ये. ओवल टेस्ट में खेलेगा.
Advertisement

घरेलू क्रिकेट में इस बंदे ने रनों के अंबार लगा दिए हैं.
मगर हनुमा ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त परफॉर्मेंस के बूते टीम में जगह बनाई है. 17 साल की उम्र में 2010 में हैदराबाद की रणजी टीम में डेब्यू करने वाले हनुमा इंडिया की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रहे हैं. 2012 में जब ऑस्ट्रेलिया में अंडर-19 वर्ल्ड कप हुआ तो उन्मुक्त चंद की कप्तानी में टीम ये कप जीती थी जिसमें हनुमा भी शामिल थे. उस वक्त बल्ला चला नहीं था. 6 मैचों में सिर्फ 71 रन बनाए थे.

हनुमा विहारी ने बीते रणजी सीजन में अपना पहला तिहरा शतक जड़ा है.
जब साल 2013 में हनुमा को आईपीएल की सरराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया मगर फिर ड्रॉप हो गए. फिर एक बार 2015 में फ्रैंचाइजी ने ले लिया मगर एक भी मैच आज तक उसके बाद नहीं खिलवाया. मगर यहां ये खिलाड़ी हार मानने वालों में नहीं था. उधर हैदराबाद रणजी में उसे 2015-16 सीजन के लिए कप्तानी सौंप दी गई. इस बंदे ने 48.26 के औसत से टीम के लिए सबसे ज्यादा 626 रन बना डाले. फिर अगले ही साल यानी 2016-17 सीजन के लिए हनुमा ने हैदराबाद को छोड़कर आंध्र प्रदेश के लिए खेलने का फैसला कर लिया. आंध्र के लिए पहले ही साल 57.33 के औसत से 688 रन बना डाले और फिर अगले सीजन यानी 2017-18 में 94 के औसत से 752 रन अपने नाम के आगे लगा दिए. इसी सीजन इस क्रिकेटर ने उड़ीसा के खिलाफ 302 रनों की नाबाद पारी भी खेली. ये उसका पहला तिहरा शतक है. मगर फिर भी 2018 के लिए IPL में किसी भी टीम ने उसे नहीं खरीदा.
मगर इस खिलाड़ी पर उसका भी कोई असर नहीं पड़ा. इंडिया ए में खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ हनुमा ने अच्छा परफॉर्म किया. फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी बल्ला चला. इंडिया ए के लिए खेली पिछली 11 पारियों में हनुमा ने 55.63 के औसत से 612 रन बनाए हैं. इनमें 3 फिफ्टी और दो शतक भी हैं. इंडिया ए के लिए इंग्लैंड में खेलने के अलावा भी हनुमा ने दो सीजन तक इंग्लैंड में फर्स्ट क्लास लीग खेली हैं जहां 6 शतक मारे हैं. हनुमा को उसके शानदार घरेलू रिकॉर्ड के चलते इंडिया की टेस्ट टीम में जगह मिली है. अगर इस दाएं हाथ के बल्लेबाज का ओवरऑल डॉमेस्टिक बैटिंग औसत देखी जाए तो वो 59.45 है जो स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के औसत से बेहतर है. 63 फर्स्ट क्लास मैचों में इस बल्लेबाज ने 5142 रन बनाए हैं.
हनुमा का ये इंटरव्यू देखिए:
VIDEO: @Hanumavihari
Watch Full Video here 👉👉 https://t.co/Zd0iGw79BB
wants to make it count. Here, he reflects on his journey so far & the influence of @VVSLaxman281
in his career.
pic.twitter.com/IhsLwO2YIB
— BCCI (@BCCI) August 24, 2018
Also Read
कौन है ये लड़का जिसे इंडिया की टेस्ट टीम में जगह मिल गई है?
कोहली के सामने अब वो मौका है जो उन्हें स्मिथ और रूट से बहुत आगे ले जाएगा
कहानी महाभारत के बलशाली भीम के एशियाड में सोना जीतने की
इंग्लैंड अब पूछ रहा है- अचानक इंडिया के पास इतने फास्ट बॉलर कहां से आए?