The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Hafiz Saeed speaks to the Protest at Lahore, Pakistan against the Indian Rajnath Singh's visit to SAARC summit

राजनाथ सिंह हंसते रहेंगे, हाफिज तुम सल्फास खाओ

हाफिज की पाकिस्तानी सरकार से मांग थी कि राजनाथ सिंह इंडिया रोते हुए जाएं. पर वो हंस दिए.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
विकास टिनटिन
4 अगस्त 2016 (Updated: 4 अगस्त 2016, 10:03 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अब वक्त आ गया है कि आतंकी हाफिज सईद सल्फास खा ले. क्योंकि अब उसकी चल नहीं रही है.
हाफिज सईद को पाकिस्तान ने लूटा, इंडिया पे मौका कम था है ससुरे की डूबी लुटिया वहां, जहां चानस कम था
आतंकी हाफिज सईद के बचपने का ख्वाब है कि राजनाथ सिंह रोती हुई सूरत लेकर इंडिया लौटें. कहा, 'चौधरी निसार, अगर राजनाथ सिंह रोता हुआ इंडिया लौटा, तो तुम कामयाब और अगर ये हंसता हुआ वापस जाएगा, तो तुम हुकूमत छोड़ दो.' अब चूंकि राजनाथ सिंह बुधवार संग गुरुवार से उधर ही हैं. अब धीरे से इंडिया लौटने का वक्त भी आ रहा है. ऑबियसली राजनाथ सिंह के अब तक रोने की कोई खबर नहीं है, तो अब वक्त आ गया है कि हाफिज सईद अपनी मांग न पूरी होने पर सल्फास खाकर जान दे दे.

अच्छा सार्क सम्मेलन में राजनाथ सिंह ने आतंक को शय देनेवालों पर चढ़ाई कर दी है. राजनाथ सिंह ने कई धांसू बातें कहीं. पढ़िए...

rajnath singh-1 rajnath singh-2 rajnath singh-3 rajnath singh-4 rajnath singh-5

बैक टू हाफिज सईद

इससे पहले नवाज शरीफ भी हाफिज सईद को उसकी औकात दिखा चुके हैं. हाफिज सईद ने कहा, 'हमने पाकिस्तान सरकार को कहा कि राजनाथ सिंह को पाकिस्तान मत आने दो. लेकिन इनकी कान पर जूं तक नहीं रेंगी. हम नहीं चाहते कि हालात खराब हों. राजनाथ सिंह कहते हैं कि इस्लामाबाद में बैठकर कहूंगा कि पाकिस्तान दखलअंदाजी बंद करें. तो मैं नवाज शरीफ से कहूंगा कि अगर ये बात करने की कोशिश करें तो आप इनका मुंह बंद करें, वरना इंशाल्लाह इनका मुंह हम बंद कर देंगे.' असल मुसीबत पता है किसके लिए है? नवाज शरीफ के लिए. दबाके धमकियां मिल रही हैं. सईद ने कहा, 'हम सीधा-सीधा पैगाम देते हैं कि राजनाथ के दौरे में आप दबाव का शिकार होते हैं या मजबूत खड़े होकर पैगाम देते हैं. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो फैसले इधर ही होंगे.' यानी इत्ते बड़े सम्मेलन में जब दुनिया पाकिस्तान की तरफ देख रही है. तब हाफिज सईद चाहता है कि इंडिया के खिलाफ एक्शन लिया जाए. वट काइंड ऑफ बिहेवियर इज दिस. अब थोड़ी खबर की बात. सार्क सम्मेलन में नवाज शरीफ ने कहा है कि आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती हैं, हम इसे खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. खबर ये भी है कि राजनाथ सिंह सेम पोस्ट, सेम सीटीसी वाले पाकिस्तानी गृहमंत्री चौधरी निसार खान से प्राइवेटली नहीं मिलेंगे. शुद्ध हिंदी में बोलें तो द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी. हाफिज सईद ने और भी बकलोलियां की हैं. ये वीडियो लगाए दे रहे हैं. मन करे तो देख लीजिएगा. अन्यथा वरना अदरवाइज, Just Chill... https://www.youtube.com/watch?v=4EjqLGIBPeo
ये भी पढ़ें:साले की यारी में आतंकी बन गया हाफिज सईद!हाफ़िज़ सईद का भारत प्रेम, इंस्टाल कर लिया गूगल हिंदी इनपुट!

Advertisement