The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • rat cage shoe gone viral from ...

चूहेदानी वाला जूता, जूते में चूहा, लोग बोले- बिल्ली आ जाएगी!

इस महिला के जूते देख आप कहेंगे ये तो काम की चीज है!

Advertisement
Ratcage shoes
चूहेदानी वाला जूता इंटरनेट पर भयंकर वायरल है (फोटो: इंटरनेट)
pic
आर्यन मिश्रा
13 फ़रवरी 2024 (Published: 01:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फैशन मौसम के हिसाब से बदलते हैं. दशक के हिसाब से बदलते हैं. दौर के हिसाब से बदलते हैं. लोग फैशन के नाम पर फैशन के लिए फैशन में कुछ भी करते हैं. अलग-अलग तरह के परिधान ट्राय करते हैं. दफ़्ती-कागज, पन्नी, बोरी, रस्सी, च्यूइंग गम जैसी चीजें पुरानी बात है. मार्केट में कुछ नया आया है. बिल्कुल डिफरेंट. चूहेदानी वाला जूता! जूता, जिसमें चूहा कैद है. inmyseams नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट की तरफ से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें एक महिला ये चूहेदानी वाला जूता पहने नजर आ रही है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है,

'अगर 'रैटाटुई' में फैशनेबल प्लॉट ट्विस्ट होता तो, तो ऐसा होता. (आगे एक दो हैशटैग)'

पोस्ट पर अभी तक बीस लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. लेकिन ये रैटाटुई क्या है? 'रैटाटुई' एक फ्रेंच डिश है, जिसे उबली सब्जियों से बनाया जाता है. लेकिन इसका पोस्ट में बताए गए रैटाटुई से कुछ लेना देना नहीं है. दरअसल, साल 2007 में वॉल्ट डिज्नी की रैटाटुई नाम की एक फिल्म भी आई थी. इसे ब्रैड बर्ड ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म एक चूहे पर बेस्ड थी.

लोगों ने क्या कहा? 

वीडियो पर लोगों ने जमकर मजे भी लिए हैं. कुछ ने विरोध भी किया.

ट्रूपांडा नाम के यूजर का मानना है कि ये न्यूयॉर्क के इकोसिस्टम के लिए एक मुफीद फैशन स्टाइल है.

मैरी बियर ड्रीम ने बताया कि उन्होंने काफी वक्त पहले ऐसे जूते देखे थे लेकिन उनमें चूहेदानी की जगह मछली का घड़ा था, जिसमें गोल्डन फिश थी.

तीबा सालिम ने विरोध करते हुए लिखा कि अगर चूहे असली नहीं हैं तो क्यों इन्हें बढ़ावा दिया जा रहा है?

मर्क9137 नाम की यूजर ने लिखा,

'हे भगवान! लोगों की इंसानियत कहां जा रही है?'

समृद्धि का कहना है कि इस महिला ने उर्फी जावेद के जूते चुरा लिए हैं!

हरीश साहू नाम के यूजर का कॉमेंट पढ़िए,

ये भी पढ़ें: दुकान से 4 जोड़ी जूते चुराए थे, ऐसी सजा मिली है लोग शादी में दूल्हे का भी जूता नहीं चुराएंगे

इन जूतों पर आपकी क्या राय है, और आपने अभी तक फैशन के नाम पर सबसे अजीबो-गरीब चीज क्या देखी है, हमें जरूर बताएं..  

वीडियो: जूते गांठने वाले ने फ्री योजनाओं पर सरकारों को जमकर सुना दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement