गुरु रंधावा ने वो कर दिया है जो आजतक कोई इंडियन सिंगर नहीं कर पाया
न पंजाबी, न कोई हिंदी. आजतक ऐसा कोई नहीं कर पाया.
Advertisement

गुरु सलमान खान के साथ 'दबंग रीलोडेड' वर्ल्ड टूर पर गए थे.
सिंगल गानों से शुरू करने के बाद गुरु धीरे-धीरे फिल्मों के लिए भी गाने बनाने लगे. उनके हिट गानों का ज़िक्र करें, तो 2015 में 'पटोला' और 'आउटफिट' तुरंत याद आते हैं. 2016 में 'फैशन', 'यार मोड़ दो', और 'बन जा तू मेरी रानी'. साल 2017 गुरु के लिए बहुत लकी रहा क्योंकि इस साल रिलीज़ हुए इनके तीन गाने 'सूट', 'हाई रेटेड गबरू' और 'लाहौर' बड़े हिट रहे थे. इसके बाद आता है वो साल जिस साल गुरु को भारतीय संगीत इतिहास का सबसे ज़्यादा देखा-सुना जाने वाला म्यूज़िशियन बनना था. 2018. इस साल गुरु ने चार गाने रिलीज किए और वो सब दबाकर चले. ये गाने हैं- 'रात कमाल है', 'मेड इन इंडिया', 'इशारे तेरे' और 'आजा नी आजा'.

गुरु का पूरा नाम गुरुशरनजोत सिंह रंधावा है.
इसके अलावा गुरु ने साल 2017 में रिलीज़ हुई इरफान खान की फिल्म 'हिन्दी मीडियम' से बतौर फिल्म सिंगर अपना डेब्यू किया. इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना ही एक गाना रीमेक किया- 'सूट'. इसके बाद गुरु ने फिल्म 'ब्लैकमेल' के लिए 'पटोला' गाना रीमेक किया. फिर फिल्म 'नवाबज़ादे' के लिए 'हाई रेटेड गबरू' को रीमेक किया. और इन सब गानों के व्यूज़ मिला लें, तो यूट्यूब व्यूज़ की कुल संख्या पहुंच जाती है पूरे 300 करोड़ के पार. इसमें लिरिकल वीडियोज़ भी शामिल हैं.
यहां देखिए गुरु रंधावा के सबसे हिट गानों के यूट्यूब व्यूज़-
1.) पटोला- सिंगल वर्जन- 10.90 करोड़ (109 मिलियन+) फिल्म वर्जन- 15.60 करोड़ (156 मिलियन+)
2.) फैशन- 11.50 करोड़ (115 मिलियन+)
3.) यार मोड़ दो- 09.40 करोड़ (94 मिलियन+)
4.) बन जा तू मेरी रानी- सिंगल वर्जन- 6.10 करोड़ (61 मिलियन+) फिल्म वर्जन- 16.20 करोड़ (162 मिलियन+)
5.) सूट- सिंगल वर्जन- 23.80 करोड़ (238 मिलियन+) फिल्म वर्जन- 11.40 करोड़ (114 मिलियन+)
ये गाना सुनकर रिलैक्स करिए, फिर आगे बढ़िएगा:
6.) हाई रेटेड गबरू- सिंगल वर्जन- 46.50 करोड़ (465 मिलियन+) फिल्म वर्जन- 13.50 करोड़ (135 मिलियन+)
7.) लाहौर- 58.00 करोड़ (580 मिलियन+)
8.) रात कमाल है- 13.00 करोड़ (130 मिलियन+)
9.) मेड इन इंडिया- 23.20 करोड़ (232 मिलियन+)
10.) इशारे तेरे- 11.00 करोड़ (110 मिलियन+)
सुनिए गुरु रंधावा का अब तक का सबसे हिट गाना:
ये तो हो गई सिर्फ गुरु रंधावा के गानों की बात. अगर इंडिया में सबसे ज़्यादा बार देखे गए वीडियो की बात करें, तो ये रिकॉर्ड सलमान खान के नाम है. उनकी 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' का 'स्वैग से स्वागत' गाना यूट्यूब पर 64.47 करोड़ बार लोगों ने देखा है. अगर मिलियन में बताएं तो 647 मिलियन से ज्यादा. लेकिन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर गुरु ही हैं. उनका बनाया गाना 'लाहौर' भारत में दूसरा सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला वीडियो है. 'स्वैग से स्वागत' का वीडियो यहां देखिए:
और अगर दुनिया की बात करें, तो लुईस फॉन्ज़ी का बनाया 'डेस्पासीटो' गाना यूट्यूब इतिहास का सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला वीडियो है. सिर्फ इस गाने को साढ़े पांच सौ करोड़ (5.46 बिलियन) बार दुनियाभर के लोगों ने देखा है. जाते-जाते दुनियाभर में सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला वीडियो आप भी देखते जाइए:
ये भी पढ़ें:
दिशा पाटनी से जबरन फ्लर्ट करने की खबरें छापने वालों को ऋतिक ने ऐसे धो दिया
न्यूटन, शाहिद फेम एक्टर राजकुमार राव की वो 8 फिल्में जिनका इंतजार है
श्रद्धा कपूर के बारे में 16 क्विक बातेंः कुछ वो भी जो आप नहीं जानते होंगे
इमरान हाशमी चीटिंग पर फिल्म बना रहे हैं और उसी पर चीटिंग का इल्ज़ाम लग गया है
वीडियो देखें: जबरन सेक्स वर्कर बनाई गई लड़कियों की कहानी पर फिल्म आ रही है