The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Gulabo Sitabo starring Amitabh Bachchan and Ayushmann Khurrana directed by Shoojit Sircar is releasing worldwide on 12 June

'गुलाबो सिताबो' एमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ होकर एक नए युग की शुरुआत करने जा रही है

अमिताभ-आयुष्मान की ये पिक्चर, फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े बदलाव की गवाह बनने जा रही.

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का पोस्टर और दूसरी तरफ फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना.
pic
श्वेतांक
14 मई 2020 (Updated: 14 मई 2020, 11:59 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश में सबसे पहले सिनेमाघर बंद किए गए. लॉकडाउन हटने के साथ ही थिएटर्स खुलने के आसार बिलकुल नहीं हैं. ऐसे में ओटीटी प्लैटफॉर्म्स चर्चा में हैं क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री ने इनकी ओर रुख कर लिया है. शूजीत सरकार की अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर 'गुलाबो सिताबो' 12 जून को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की 'घूमकेतू' के बाद ऑनलाइन रिलीज़ के लिए अनाउंस होने वाली 'गुलाबो सिताबो' दूसरी फिल्म है. 'घूमकेतू' 22 मई को ज़ी5 पर प्रीमियर होनी है. फिल्मों के सीधे ऑनलाइन रिलीज़ होने को एक नए युग की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है. बड़े स्टार्स से सजी ये पहली ही फिल्म है, जिसे ओटीटी पर रिलीज़ करने की बात कंफर्म हुई है. ये बहुत बड़ा बदलाव है और ये बात अमिताभ बच्चन भी मानते हैं. ये देखिए:
'गुलाबो सिताबो' एक स्लाइस ऑफ लाइफ फिल्म बताई जा रही है. लेकिन इस फिल्म के उससे कहीं ज़्यादा होने की उम्मीद है क्योंकि इसे शूजीत सरकार ने बनाया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन खालिस लखनवी मुस्लिम बुजुर्ग बने हैं. आयुष्मान का किरदार उसी बुजुर्ग के घर में किराए पर रहता है. दोनों की आपस में बिलकुल नहीं बनती. फिल्म का नाम यूपी के लोकल कठपुतली किरदारों 'गुलाबो और सिताबो' से प्रेरित है. इन दोनों प्रसिद्ध किरदारों का रेफरेंस कई लोक कथाओं और गीतों में आता है.
'गुलाबो सिताबो' से पहले अमिताभ बच्चन 'पीकू', 'शूबाइट' और पिंक जैसी फिल्मों में शूजीत के साथ काम कर चुके हैं. हालांकि 'पिंक' से शूजीत सिर्फ प्रोड्यूसर के तौर पर जुड़े थे और 'शूबाइट' आज तक रिलीज़ नहीं हो पाई. रही बात आयुष्मान की, तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शूजीत की ही फिल्म 'विकी डोनर' के साथ की थी. एक चीज़ जो इस फिल्म में पहली बार हो रही है, वो है बच्चन और आयुष्मान का साथ आना. इस फिल्म को लिखा है जूही चतुर्वेदी ने. जूही इससे पहले शूजीत के लिए ‘विकी डोनर’, ‘पिकू’ और ‘अक्टूबर’ जैसी फिल्में लिख चुकी हैं.
फिल्म 'शूबाइट' के एक सीन में अमिताभ बच्चन.
फिल्म 'शूबाइट' के एक सीन में अमिताभ बच्चन.

अगले कुछ दिनों में हमें कई और फिल्मों के ऑनलाइन रिलीज़ की अनाउंसमेंट सुनने को मिलने वाली है. इसमें सबसे बड़ी फिल्म है अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम'. तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म का रफ एडिट पूरा हो चुका है. सिर्फ बैकग्राउंड स्कोर, डबिंग और वीएफएक्स का काम बाकी है. 'लक्ष्मी बम' डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी, ऐसी खबरें चल रही हैं. इनके अलावा नागराज मंजुले की बच्चन स्टारर ‘झुंड’, जाह्नवी कपूर स्टारर ‘गुंजन सक्सेना’, अनुराग बासु की मल्टी-स्टारर ‘लुडो’ और विद्या बालन की ‘शकुंतला देवी’, वो फिल्में हैं, जो अगले कुछ महीनों में सीधे ऑनलाइन रिलीज़ होंगी.


वीडियो देखें: यूपी की मशहूर कठपुतली के किरदारों से अमिताभ-आयुष्मान की फिल्म का क्या कनेक्शन है?

Advertisement