The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Gujarat ahmedabad sterling hospital ordered to pay 45 lakh on violating PMJAY ayushman bharat scheme rules

आयुष्मान कार्ड मरीज के पास था, फिर भी 9 लाख ले लिए, अब जो कार्रवाई हुई अस्पताल वाले भूल न पाएंगे

Ahmedabad के एक नामी अस्पताल में ये 'कांड' हुआ. Ayushman Bharat Card मरीज के पास था, लेकिन फिर भी उससे लाखों रुपए ले लिए, मरीज की मौत भी हो गई, क्या-क्या हुआ था? फिर कैसे अस्पताल पर कार्रवाई हुई?

Advertisement
 Sterling hospital ahmedabad
अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई हो गई (फोटो: इंटरनेट)
pic
आर्यन मिश्रा
16 मार्च 2024 (Updated: 16 मार्च 2024, 12:26 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुजरात के एक अस्पताल पर 45 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. मामला आयुष्मान भारत योजना से जुड़ा है. आरोप है कि अस्पताल ने मरीज के पास प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड ( PMJAY ) होने के बावजूद उससे लाखों रुपए ले लिए. बताया जाता है कि जब एक शख्स अपनी पत्नी के इलाज के लिए इमरजेंसी की स्थिति में अस्पताल पहुंचा, तो अस्पताल वालों ने कार्ड होने के बावजूद शख्स से लाखों रुपए ले लिए. इलाज के दौरान ही पत्नी की जान भी चली गई (Gujarat Hospital charged 45 lakhs, Ayushman Bharat Card).

आजतक से जुड़े अतुल तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना पिछले साल अक्टूबर की है. अहमदाबाद के सोला इलाके के रहने वाले जसवंत नायक की पत्नी रंजना नायक को 23 सितंबर, 2023 को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद वो अपनी पत्नी को पास में स्थित स्टर्लिंग अस्पताल लेकर गए थे. रंजना नायक के पास PMJAY कार्ड था. उनका कार्ड एक्टिव भी था. लेकिन अस्पताल वालों ने उनके इलाज के लिए कैश की मांग की. आरोप है कि अस्पताल ने यशवंत से रंजना के इलाज के लिए कैश ना ला पाने पर कहीं और ले जाने की बात भी कही थी. जिस पर जसवंत ने स्थिति देखते हुए कैश की व्यवस्था कर पैसा जमा कर दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने घटना को लेकर अस्पताल की शिकायत भी की थी.

पीड़ित ने क्या बताया?

आजतक से बातचीत के दौरान जसवंत ने बताया,

'मेरी पत्नी को 23 सितंबर को हार्ट अटैक आया था. PMJAY कार्ड एक्टिव होते हुए भी हमें स्टर्लिंग अस्पताल ने कहा था कि इमरजेंसी की स्थिति में PMJAY के तहत इलाज नहीं हो सकता है. जिसके बाद मैंने अस्पताल को रुपए चुकाए थे.'

उन्होंने आगे बताया,

'एक बार रुपए चुकाने के बाद अस्पताल ने आगे इलाज जारी रखने के लिए दोबारा रुपए मांगे. जिसमें देरी होने पर उन्होंने मेरी पत्नी का इलाज भी रोक दिया था. 1 अक्टूबर को मेरी पत्नी का देहांत हो गया था. पूरे इलाज के दौरान अस्पताल ने 9 लाख रुपए कैश भरने के लिए मजबूर किया था.'

ये भी पढ़ें: 9 क्रेडिट कार्ड पर 8 लाख रुपए बाकी था, पूरा परिवार चौथी मंजिल से कूद गया

अस्पताल पर जुर्माना

मामले को लेकर अहमदाबाद के जिला आरोग्य अधिकारी ने बताया कि स्टर्लिंग अस्पताल में एक मरीज के पास एक्टिव PMJAY कार्ड होने के बावजूद उनसे दवा, सर्जरी के लिए 9 लाख रुपए कैश वसूला गया था. मामले की जांच हुई तो अस्पताल दोषी पाया गया. चर्चा के दौरान अस्पताल के प्रतिनिधि भी वहां मौजूद थे. अस्पताल को पीड़ित पक्ष से वसूले गए 9 लाख रुपए और सरकार को 45 लाख रुपए जुर्माना चुकाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए अस्पताल को एक हफ्ते का समय दिया गया है.

वीडियो: एक हजार रुपये वाले इलेक्टोरल बॉन्ड किसने खरीदे?

Advertisement